Delhi MCD Standing Committee Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्या शर्मा ने 11 वोट हासिल कर स्थायी समिति की अध्यक्ष के रूप में जीत दर्ज की. उनकी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवीण कुमार को सात मत प्राप्त हुए.
वहीं उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी के सुंदर सिंह ने ‘आप’ की मोहिनी जीनवाल को हराकर कब्जा किया. सुंदर सिंह को 11 और मोहिनी जीनवाल को सात वोट मिले. स्थायी समिति के सभी 18 सदस्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
सत्या शर्मा और सुंदर सिंह को मेयर ने दी बधाई
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी मेयर राजा इकबाल सिंह ने पीठासीन अधिकारी के रूप में की. नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्या शर्मा और उपाध्यक्ष सुंदर सिंह को बधाई देते हुए मेयर ने कहा, “स्थायी समिति के गठन के साथ हम सभी मिलकर दिल्ली के विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे. मुझे उम्मीद है कि समिति के सदस्य शहर के विकास के लिए एकजुट होकर काम करेंगे.”
चुनाव के बाद सत्या शर्मा ने सभी सदस्यों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “पिछले ढाई वर्षों में दिल्ली में विकास कार्य ठप रहे, लेकिन अब हम सकारात्मक दिशा में तेजी से काम करेंगे. हमारा लक्ष्य दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाना है. इस दिशा में हम सभी पार्टियों से सहयोग की अपील करते हैं. बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना हम सभी के लिए चुनौती है और हमें उम्मीद है कि हम इसमें सफल होंगे.”
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर जताया दुख
सभा में गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. सत्या शर्मा ने इस पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. प्लेन हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति हम संवेदना प्रकट करते हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन सभी को अपने चरणों में जगह दें.
Read More at www.abplive.com