एअर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 156 यात्रियों को लेकर फुकेट से आ रही थी दिल्ली

थाईलैंड के फुकेट से भारत की राजधानी नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। इंमरजेंसी लैंडिंग कराते हुए फ्लाइट नंबर AI 379 को सुरक्षित एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया और यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित विमान से उतारा गया। फ्लाइट में कुल 156 यात्री सवार थे।

विमान में बम होने की धमकी विमान के टॉयलेट में मिले एक पेपर पर लिखे संदेश के जरिए दी गई थी। फ्लाइट शुक्रवार सुबह 9:30 बजे फुकेट के एयरपोर्ट से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुई था, लेकिन अंडमान सागर के ऊपर एक बड़ा चक्कर लगाकर वापस फुकेट द्वीप पर लैंड कर गई। इमरजेंसी लैंडिंग कराकर विमान का कोना-कोना खंगाला गया।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें:बेटी से मिलने जा रही मां का आखिरी वीडियो, अहमदाबाद में प्लेन क्रैश से पहले विमान के अंदर किया था शूट

एयर इंडिया की एक फ्लाइट हो चुकी क्रैश

बता दें कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट भारत में क्रैश हो चुकी है। बीते दिन गुजरात के अहमदाबाद में लंदन जा रही फ्लाइट क्रैश हो गई है। सरदार वल्लभ पटेल इंटरनेशन एयरपोर्ट से टेकऑफ करते हुए ही विमान मेडिकल स्टूडेंट्स के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गई। जमीन पर गिरते ही विमान के टुकड़े हो गए और उसमें भयंकर आग लग गई।

—विज्ञापन—

हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई। एक यात्री जमीन पर गिरते हुए विमान में आग लगने से पहले कूद गया था, जिस वजह से उसकी जान बच गई। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मारे गए हैं। 12 क्रू मेंबर्स की जान गई है। 5 मेडिकल स्टूडेंट्स की भी मौत हुई है। वहीं 19 स्थानीय लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें:एअर इंडिया की 16 फ्लाइट्स डायवर्ट, वापस लौट आईं लंदन-न्यूयॉर्क की Flights, एयरलाइन की लोगों से खास अपील

एयर इंडिया ने डायवर्ट की 16 फ्लाइट्स

बता दें कि इजरायल और ईरान में तनाव के चलते अपने एयर स्पेस बंद कर दिए हैं। इस वजह से एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट्स का रूट प्रभावित हुआ। हालातों को देखते हुए एयर इंडिया को अपनी 16 फ्लाइट्स का शेड्यूल बदलना पड़ा। कुछ फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ी। कुछ फ्लाइट्स को वापस भेजना पड़ा, जैसे लंदन के लिए टेकऑफ हुई फ्लाइट मुंबई वापस लौट आई। एयर इंडिया ने एक पोस्ट करके अपने यात्रियों को फ्लाइट्स का स्टेट्स चेक करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें:अहमदाबाद में Plane Crash से पहले विमान के अंदर का वीडियो वायरल, यात्री ने दिखाई थी गड़बड़ियां

Read More at hindi.news24online.com