Gold Price Today: ईरान-इजरायल में तनाव के बीच कमोडिटी बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. खासकर, बुलियंस में. सोना और चांदी में आज तेज खरीदारी दिखी, जिससे गोल्ड फिर से 1 लाख के ऊपर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में सोना 50 डॉलर चढ़ा था. ये कॉमेक्स पर 3440 डॉलर पर चल रहा था, ये ऑल टाइम हाई के करीब था. ये एक महीने के हाई पर चल रहा है. सोना एक हफ्ते में 3% से ज्यादा महंगा हुआ है. आज घरेलू वायदा बाजार में ये करीब 2,000 रुपये की बढ़त पर था. और पहली बार 1 लाख 4 सौ 3 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सुबह 10:15 बजे के आसपास अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 1770 रुपये की तेजी के साथ 1,00,162 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इंट्राडे में 1,00,403 रुपये के हाई पर गया था. कल ये 98,392 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 557 रुपये की तेजी के साथ 1,06,442 रुपये की बढ़त पर थी. इंट्राडे में ये 1,06,799 रुपये प्रति किलोग्राम के हाई पर गई थी. कल की इसकी क्लोजिंग 1,05,885 रुपये पर हुई थी.
सर्राफा बाजार में भी और महंगा हुआ सोना
सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है. गुरुवार को सोना 1,220 रुपए प्रति ग्राम महंगा हुआ. वहीं, चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के द्वारा जारी ताजा कीमतों के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,220 रुपए बढ़कर 97,455 रुपए हो गई है, जो कि पहले 96,235 रुपए थी. इसके अतिरिक्त 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 89,269 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 88,151 रुपए पर था. 18 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 73,091 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। यह पहले 72,176 रुपए पर था.
चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त हुई है. आईबीजेए के मुताबिक, चांदी का भाव 4 रुपए बढ़कर 1,05,498 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,05,494 रुपए प्रति किलो पर था.
Read More at www.zeebiz.com