
आषाढ़ महीने में मनाया जाने वाला जया पार्वती व्रत में अविवाहित महिलाएं पांच दिनों तक उपवास करती हैं, साथ ही सुयोग्य जीवनसाथी की तलाश के लिए कुंवारी कन्याएं भी ये व्रत रखती हैं.

आषाढ़ महीने के शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि पर जया पार्वती व्रत किया जाता है. इस साल 8 जुलाई 2024 को किया जाएगा. ये व्रत हरियाली तीज से पहले किया जाता है. हरियाली तीज की तरह ही ये भी पति की लंबी आयु के लिए बहुत महत्वपूर्ण व्रत है.

आषाढ़ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 7 जुलाई 2025 को रात 11.10 से शुरू होकर 8 जुलाई को प्रात: 12.38 मिनट पर तक रहेगी. इस दिन पूजा के लिए रात 7.23 – रात 9.24 तक शुभ मुहूर्त है.

जो महिलाएं पहली बार जया पार्वती व्रत कर रही हैं वह जान लें कि इस व्रत में नमक खाने की मनाही होती है. इसके अलावा गेहूं का आटा और सभी तरह की सब्जियां भी नहीं खानी चाहिए.

व्रत के दौरान फल, दूध, दही, जूस, दूध से बनी मिठाइयां खा सकते हैं, व्रत की शुरुआत संकल्प से करे. फिर सोने, चांदी या मिट्टी के, बैल पर बैठे शिव-पार्वती की मूर्ति की स्थापना करें. षोडोपचार विधि से पूजन करें.

जो महिलाएं पहली बार जया पार्वती व्रत कर रही हैं वह जान लें कि इस व्रत में नमक खाने की मनाही होती है. इसके अलावा गेहूं का आटा और सभी तरह की सब्जियां भी नहीं खानी चाहिए.
Published at : 13 Jun 2025 08:15 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com