Vijay Rupani Last Video Before Ahmedabad Plane Crash DNA Sample Taken from Relatives 

Vijay Rupani Last Video: गुजरात के अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर क्रैश हो गया. लंदन जा रहा यह प्लेन टेकऑफ के तीन मिनट के अंदर ही आग का गोला बन गया और उसमें सवाल 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई. इस विमान के बिजनेस क्लास में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. 

इसी बीच लंदन जाने वाले इस प्लेन में बैठने से पहले विजय रूपाणी का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वे एयरपोर्ट के अंदर जाते दिख रहे हैं. एयरपोर्ट में जाने से पहले उनके साथ कई लोग हैं, जो उन्हें विदा करने आए हैं. विजय रूपाणी के सुरक्षाकर्मी गाड़ी से उनका सामान निकाल रहे हैं. एयरपोर्ट स्टाफ उनसे मुलाकात कर रहा है और आसपास उनके मैनेजर समेत कुछ और लोग खड़े हैं. 

विजय रूपाणी की आखिरी तस्वीर भी आई थी सामने
इससे पहले प्लेन के अंदर से विजय रूपाणी की आखिरी तस्वीर सामने आई थी. एक महिला ने अपने पीछे बैठे पूर्व सीएम विजय रूपाणी के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. इसके कुछ समय बाद स्टाफ ने फोन ऑफ करने को कहा होगा और फिर प्लेन टेकऑफ किया होगा. इसके बाद यह वीभत्स हादसा हो गया. 

विजय रूपाणी के रिश्तेदारों का लिया गया DNA सैंपल
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाते हुए सभी यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, प्लेन में बैठे किसी भी व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका. इनमें से एक विजय रूपाणी भी थे. 

आग में जलने की वजह से किसी भी शव को पहचानना लगभग नामुमकिन हो रहा है. ऐसे में विजय रूपाणी के शव की पहचान करने के लिए उनके करीबी रिश्तेदारों से डीएनए सैंपल लिया गया है. विजय रूपाणी की पत्नी-बेटी और अन्य करीबी रिश्तेदार लंदन में रहते हैं. इसलिए भारत में मौजूद उनके अन्य रिश्तेदारों से डीएनए सैंपल लेकर अब उनके शव की पहचान की जाएगी.

विजय रूपाणी के घर के सामने इकट्ठा हुई भीड़
क्रैश प्लेन में विजय रूपाणी के मौजूद होने की खबर जबसे सामने आई, तबसे ही उनके घर के सामने लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की पुष्टि के बाद से गुजरात समेत देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है. 

Read More at www.abplive.com