Ahmedabad Plane Crash LIVE Updates: गुजराज के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने के बाद चला रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। मेघानी नगर में एयरपोर्ट के पास IGP ग्राउंड में अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई। यात्री विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास ही रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराकर गिर गया। जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में विमान में सवार 241 लोग मारे गए हैं, जिसमें 12 क्रू मेंबर्स थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी जान गई है।
MBBS के 5 स्टूडेंट्स की भी मौत
वहीं हादसे में विमान में सवार एक शख्स की जान किस्मत से बच गई। वह क्रैश होते ही विमान से नीचे कूद गया था, लेकिन विमान टेकऑफ होने के बाद 2 मिनट के अंदर ही क्रैश हो गया था। हादसे में MBBS के 5 स्टूडेंट्स की भी जान गई है। 45 स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अमेरिका समेत कई देशों ने भारत में हुए विमान हादसे पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक देशभर की नामी हस्तियों ने हादसे पर शोक जताया। टाटा समूह ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
अहमदाबाद में विमान हादसे से जुड़े आज के पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
Read More at hindi.news24online.com