Tesla Self Driving Robotaxi Rides Starts from June 22 Confirm CEO Elon Musk

Tesla हमेशा से लोगों को चौंकाने वाला कदम उठाती रहती है। अब टेस्ला 22 जून से आम नागरिकों के लिए अपनी सेल्फ ड्राइविंग रोबोटैक्सी की राइड शुरू करने का प्लान बना रही है। ईवी के फैंस लंबे समय से इस सर्विस के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। आइए Tesla की सेल्फ ड्राइविंग रोबोटैक्सी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

रोबोटैक्सी में Model Y एसयूवी होगी शामिल

एलन मस्क ने ऑस्टिन में पेड Robotaxi सर्विस शुरू करने का वादा किया है, जिसमें लगभग 10-20 Model Y एसयूवी से शुरुआत होगी। रोबोटैक्सी लिमिटेड एरिया में ऑपरेट करेगी और रिमोट ह्यूमन सुपरविजन में चलेगी। कंपनी बाद में इस साल के आखिर में अन्य अमेरिकी स्टेट में संचालन का विस्तार करने का प्लान बना रही है, जिसमें कैलिफोर्निया भी शामिल है, हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि वहां एवी नियम बहुत सख्त हैं। 

टेस्ला कर रही टेस्टिंग

मस्क ने बीते महीने कहा था कि Tesla ऑस्टिन में पब्लिक स्ट्रीट पर अपने सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल की टेस्टिंग कर रही है। इससे पहले मंगलवार को मस्क ने एक्स पर एक वीडियो फिर से पोस्ट किया, जिसमें एक Model Y बिना किसी इंसानी ड्राइवर के ऑस्टिन इंटरसेक्शन पर मुड़ते हुए नजर आया था और उस पर रोबोटैक्सी लिखा था और उसके ठीक पीछे एक और Model Y शामिल था।

मस्क ने एक अलग एक्स पोस्ट में कहा कि व्हीकल Tesla के एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंट सॉफ्टवेयर के एक नए वर्जन का उपयोग कर रहे थे, जिसे फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) कहा जाता है। अभी तक Tesla की रोबोटैक्सी सर्विस के बारे में बहुत कम जानकारी है, जिसमें यह कहां शुरू होगी, रिमोट सुपरविजन की लिमिट क्या होगी और आम नागरिक इस सर्विस का उपयोग कैसे कर सकेंगे आदि शामिल है।

Read More at hindi.gadgets360.com