टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी टाइट है. एक बाद एक बड़ी श्रृखला खेलनी है. वहीं भारत को नए साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ना है. भारत को न्यूजीलैंड के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट में 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. इस बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.
हालांकि, अभी टेस्ट सीरीज कितने मैच की होगी वो स्पष्ट नहीं है. लेकिन, भारत पिछले साल घर में मिली करारी (3-0) हार के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 ऑल राउंडर मैदान में उतार सकता है. चलिए इस सीरीज से पहले भारत का टेस्ट सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.
न्यूजीलैंड के साथ Team India खेलेगी टेस्ट सीरीज

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत को अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. इस बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.
हालांकि, अभी टेस्ट सीरीज कितने मैच की होगी वो स्पष्ट नहीं है. जिसकी जानकारी जल्द ही बीसीसीआई की जारी कर दी जाएगी. वहीं खासकर टेस्ट सीरीज पर भारतीय खिलाड़ियों की पूरी नजर रहने वाली है. पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत का WTC 2025 के फाइनल में खेलने का सपना तोड़ दिया.
रोहित शर्मा की कप्तानी न्यूजीलैंड से मिली थी 3-0 से हार
टीम इंडिया (Team India) स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले महीने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. पिछसे साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में यह सीरीज हार (3–0) न केवल व्यक्तिगत रूप से उनके लिए बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भी एक कड़वा अनुभव था. भारत को पहली बार घर पर टेस्ट व्हाइटवॉश सामना करना पड़ा. लेकिन, इस बार शुभमन गिल की पूरी कोशिश होगी कीवी टीम पिछले हार करारा जवाब दिया जाए.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक साथ 6 ऑल राउंडर को मौका !
भारत जब अपने घर में टेस्ट मैच खेलता है उसकी पूरी कोशिश होती है स्पिन पिच बनाए जाए. जिसमें विदेशी टीमों को फंसाया जाए. क्योंकि, भारत अपनी स्पिन के जाल में टीमों को फंसाने का मद्दा रखता है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. चयनकर्ता 1 या 2 नहीं बल्कि ऑल राउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान शामिल कर सकते हैं. जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर पर भी नजर रहेगी.
टीम इंडिया संभावित टेस्ट स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करूण नायर, शुभमन गिल (कप्तान) अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंता (विकेटकीपर) ध्रुव जुरेल सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी, तो बदल गई सलामी जोड़ी
Read More at hindi.cricketaddictor.com