who was sanjay kapur karisma kapoor ex husband business education polo player know everything

Who Was Sunjay Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया है. यूके में पोलो खेलते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. महज 53 साल की उम्र में संजय कपूर ने अंतिम सांस ली. आइए जानते हैं करिश्मा के एक्स हसबैंड कौन थे और वो क्या करते थे.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक संजय कपूर ने गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो का खेलते हुए मधुमक्खी निगल ली थी. जिसके बाद उनके गले में डंक लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद ही संजय ने दम तोड़ दिया.

SHOCKING! When Karisma Kapoor accused ex-husband Sunjay Kapur of forcing  her to sleep with his friends during their honeymoon; later Randhir Kapoor  reacted

कौन हैं संजय कपूर?
संजय कपूर का जन्म 15 अक्टूबर 1971 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली के रहने वाले संजय के पास अमेरिकन सिटीजनशिप थी. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई उत्तराखंड और मुंबई से पूरी की. बकिंघम यूनिवर्सिटी से संजय ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने अपने पिता का बिजनेस संभाला.

Industrialist, Former ACMA President Sunjay Kapur Passes Away At 53 In  England

प्रॉमिनेंट पोलो प्लेयर थे संजय कपूर
बहुत कम लोग जानते हैं कि संजय कपूर जब दून स्कूल में थे, तो वे हाउस कैप्टन हुआ करते थे. वे स्कूल की स्विमिंग टीम, स्कूल वाटर पोलो टीम और स्कूल हॉकी टीम के भी सदस्य थे. जब संजय बकिंघम यूनिवर्सिटी में थे तब भी उन्होंने सिग्मा नू फ्रेटरनिटी, स्विमिंग टीम और वाटर पोलो टीम जॉइन कर ली थी. वे एक प्रॉमिनेंट पोलो प्लेयर थे.

Sunjay Kapur (@sunjaykapur) / X

बिजनेस वर्ल्ड के टाइकून्स में से एक थे संजय
बिजनेस की दुनिया में संजय कपूर एक बड़ा नाम थे. वे एक साथ कई कंपनियां चलाते थे. संजय कपूर की प्रोफाइल की बात करें तो वे सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) के चेयरमैन थे. इस कंपनी की नींव उनके पिता ने डॉक्टर सुरिंदर कपूर ने रखी थी. गुरुग्राम बेस्ड ये कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. सोना कॉमस्टार भारत, अमेरिका, सर्बिया, मैक्सिको और चीन में मैन्यूफैक्चरिंग करती है.

संजय मैन्यूफैक्टरिंग काउंसिल ऑफ द कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के को-प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. इसके अलावा संजय कपूर ACMA के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने द दून स्कूल के ट्रस्टी का पद भी संभाला था.

 

Read More at www.abplive.com