SJS Enterprises Stock Price: ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाने वाली एसजेएस एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर में आगे 46 प्रतिशत तक तेजी आ सकने की गुंजाइश है। एलारा कैपिटल ने एसजेएस एंटरप्राइजेज पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ 1,710 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 12 जून को बीएसई पर बंद भाव से 46.5% ज्यादा है। यह टारगेट प्राइस एलारा कैपिटल के शेयर के लिए अन्य ब्रोकरेजेस के टारगेट प्राइस में सबसे ज्यादा है।
एलारा कैपिटल ने अपने नोट में लिखा है कि एसजेएस एंटरप्राइजेज ऑटोमोटिव (पैसेंजर व्हीकल्स और टूव्हीलर्स), कंज्यूमर अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स डोमेन के लिए एस्थेटिक कंपोनेंट्स की एक बड़ी मैन्युफैक्चरर है। इसके कस्टमर बेस में लगभग सभी प्रमुख घरेलू ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स, विस्टियन जैसे ग्लोबल टियर-1 सप्लायर और व्हर्लपूल, सैमसंग, पैनासोनिक जैसे टॉप कंज्यूमर ब्रांड शामिल हैं।
FY25-28E में 17.5% CAGR से बढ़ सकता है रेवेन्यू
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में डेकल्स, ओवरले, क्रोम ट्रिम्स, इल्यूमिनेटेड लोगो और IMD/IME पैनल शामिल हैं। पोर्टफोलियो में भविष्य के पूंजीगत खर्च के माध्यम से ऑप्टिकल कवर ग्लास जोड़ा जाएगा। ब्रोकरेज को FY25-28E में एसजेएस एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू 17.5% और शुद्ध मुनाफा 20.1% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। FY25-28E में एक्सपोर्ट रेवेन्यू 32.8% सीएजीआर से बढ़ सकता है। 25-27% EBITDA मार्जिन पर ऑपरेट करते हुए, SJS अपने FY26 के ₹160 करोड़ के पूंजीगत खर्च को इंटर्नल एक्रूअल के जरिए फंड करेगी। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी FY25-28E में ₹450 करोड़ का फ्री कैश फ्लो जनरेट कर सकती है।
SJS Enterprises 3 महीनों में 40 प्रतिशत चढ़ा
12 जून को दिन में SJS Enterprises के शेयर की कीमत 1 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 1195.85 रुपये के हाई तक गई। साथ ही दिन में इसने 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 1163.10 रुपये का लो भी देखा। कारोबार बंद होने पर शेयर 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 1167.15 रुपये पर सेटल हुआ।कंपनी का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 40 प्रतिशत उछला है। केवल 2 सप्ताह में यह 8 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 21.60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। SJS Enterprises के स्टॉक पर कवरेज करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से 7 ने ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है। वहीं एक ने ‘सेल’ रेटिंग दी है।
Sterlite Technologies का शेयर बना रॉकेट, BSNL से एक कॉन्ट्रैक्ट पर 15% तक उछला
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com