Agra Cylinder Blast: आगरा के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत किनारी बाजार में सिलेंडर फटने से एक बिल्डिंग में आग लग गई. बताया गया कि किनारी बाजार में चौबे जी पाठक के पास एक बिल्डिंग है जिसमें चांदी गलाने का काम होता था. यहां मजदूर चांदी गलाने का काम करते थे. रोजाना की तरह मजदूर चांदी गलाने का काम रहे थे, इस दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से बिल्डिंग में आग लग गई और गोदाम में काम कर रहे मजदूर आग की चपेट में आ गए. आग लगने की सूचना फायर विभाग व पुलिस को दी गई. फायर विभाग व कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इस दौरान पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
वहीं बीच बाजार सिलेंडर ब्लास्ट की खबर पर प्रशासन भी हरकत में आ गया, आनन फानन में फायर विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. दमकल कर्मियों ने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में झुलसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. आनन फानन में सभी मजदूरों को अस्पताल भेजा गया. इस घटना में जहां एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं पांच अन्य मजदूर झुलस गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगारानी इलाज चल रहा है.
मामले में क्या बोले पुलिस अधिकारी
इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां किनारी बाजार मार्केट में चांदी गलाने का काम किया जाता था, जिसमें आग लगने सूचना मिली थी. आग की चपेट में आने से कई मजदूर झुलसे हैं. हालांकि सूचना पर पुलिस बल फायर विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. जहां चिकित्सकों ने 1 मजदूर को मृत घोषित कर दिया है, घायलों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य के पति पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला?
Read More at www.abplive.com