Air India Plane Crash Ahmedabad British PM Keir Starmer gets emotioanl after seeing accident Photos | Air India Plane Crash: एअर इंडिया विमान हादसे की तस्वीरें देखकर बोले ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टॉर्मर

ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने गुरुवार (12 जून, 2025) को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद, लंदन जाने वाले एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक व्यक्त किया है. इस विमान में 53 ब्रिटिश नागरिकों सहित कुल 242 लोग सवार थे.

अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एअर इंउिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे.

स्टॉर्मर ने एक बयान में कहा, ‘कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन आ रहे विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य भयावह है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पल-पल की जानकारी दी जा रही है और इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं.’

बकिंघम पैलेस (ब्रिटिश राज्याध्यक्ष आवास) ने कहा कि राजा चार्ल्स तृतीय को घटना की जानकारी दी जा रही है और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के जरिये शोक व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा, ‘भारत के अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. ब्रिटेन भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तथ्यों का तत्काल पता लगाने और सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.’

लैमी ने कहा कि ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने दिल्ली और लंदन दोनों जगहों पर आपात टीम गठित की हैं. ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने कहा कि वह भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तथ्यों का तत्काल पता लगाने और हादसे के शिकार लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है. इसने वाणिज्य दूतावास सहायता के लिए एक संपर्क नंबर भी जारी किया.

एफसीडीओ ने कहा, ‘जिन ब्रिटिश नागरिकों को कांसुलर सहायता की आवश्यकता है या जिन्हें मित्रों या परिवार के बारे में चिंता है, उन्हें 020 7008 5000 पर कॉल करना चाहिए.’

ब्रिटेन की विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता केमी बेडेनॉच ने इस त्रासदी को दिल दहला देने वाला बताया है. उन्होंने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो प्रभावित हुए हैं – विशेष रूप से विमान में सवार लोगों के परिवारों के साथ, और आपातकालीन टीम के साथ जो इस भयावह त्रासदी से निपटने का प्रयास कर रही हैं.’

एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 25 मिनट पर लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उड़ान संख्या एआई 171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Read More at www.abplive.com