Rashid Khan: अफानिस्तान के स्टार ऑल राउंडर राशिद खान (Rashid Khan) शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस से खेले. हालांकि जीटी मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ एलिमिनेटर में हार गई थी. वहीं ये राशिद का सबसे खराब IPL सीज़न था क्योंकि उन्होंने 9.34 की इकॉनमी रेट और 57.11 की औसत से सिर्फ़ 9 विकेट लिए थे. अब राशिद और हमवतन साथी अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
Rashid Khan ने क्रिकेट से लिया ब्रेक

इंडियन प्रीमियम लीग 2025 का फाइनल मैच 3 जून को पंजाब और आरसीबी के बीच खेला गया, इस मुकाबले में 18 सालों के बाद आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया. वहीं अब अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग 2025 (MLC) का स्टेज पूरी तरह सज चुका है.
13 जुलाई से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज वाली टीम एमआई न्यू यॉर्क को दोहरा झटका लगा. उनकी टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी राशिद खान और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई अपना नाम वापस ले लिया है.
इस वजह से अपना नाम लिया वापस
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के 2025 संस्करण से अनुपस्थित रहेंगे, ESPNcricinfo की खबर के मुताबिक MI न्यूयॉर्क (MI New York) के लिए खेलने वाले राशिद और ओमरजाई ने ब्रेक लेने के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने का विकल्प चुना है.
अब ये दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे. वहीं दूसरी ओर ऐसा माना जा रहा है कि दो अन्य अफगानिस्तानी खिलाड़ी गुलबदीन नैब और फजलहक फारूकी, जो ओरकास के लिए खेलते हैं. जो एमएलसी में खेलने के लिए वीजा का इंतजार कर रहे हैं.
एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) का पूरा स्क्वाड यहां देखे
निकोलस पूरन (कप्तान), किरोन पोलार्ड, ट्रेंट बाउल्ट, राशिद खान*, मोनांक पटेल, नोस्थुश केनजिगे, हीथ रिचर्ड्स, एहसान आदिल, सनी पटेल, रुशिल उगरकर, जॉर्ज लिंडे, क्विंटन डी कॉक, माइकल ब्रेसवेल, नवीन-उल-हक, अजमतुल्लाह उमरजई*, कुंवरजीत सिंह, शरद लुंबा, अग्नि चोपड़ा, तजिंदर सिंह.
MLC 2025 शेड्यूल
यह भी पढ़े : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है टीम इंडिया, एक साथ 6 ऑल राउंडर को मिलने वाला है मौका
Read More at hindi.cricketaddictor.com