Praful Patel reaction on Ahmedabad Plane Crash sometimes an accident happens 242 passengers death London flight | एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर प्रफुल पटेल बोले

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल ने दुख जताया है. उन्होंने इस घटना की जांच की बात कही है. उन्होंन कहा, “आज बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के साथ हुई. पूरा देश शोक में है. हादसा कैसे हुआ ये जांच का विषय है. हवाई जहाज पहले दिल्ली से अहमदाबाद आई थी तभी फैसला हुआ होगा कि लंदन के लिए तैयारी की जाए.”

‘हजारों बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विश्वभर में उड़ रहे’

प्रफुल पटेल ने कहा, “अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है कि विमान में दिक्कत थी या नहीं. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर एक आधुनिक हवाई जहाज है. पूरे विश्व में सभी बड़ी हवाई कंपनियां इसका इस्तेमाल करती है. हजारों बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विश्वभर में उड़ रहे हैं. कैप्टन बहुत अनुभवी थे, उनके पास 8,500 घंटे हवाई जहाज उड़ाने का तजुर्बा था…इंडिया का एविएशन सेक्टर अच्छा है और सुरक्षित है.”

कभी-कभी कोई दुर्घटना होती है- प्रफुल पटेल

प्रफुल पटेल ने कहा, “दुनियाभर के अच्छे नियम कानून के तहत ही हमारे यहां भी काम होता है… सार्वजनिक परिवहन में एविएशन सबसे सुरक्षित माना जाता है. दुनिया में हजारों हवाई जहाज उड़ते हैं, कभी-कभी कोई दुर्घटना होती है. इसका मतलब ये नहीं है कि एविएशन असुरक्षित है.”

मृतकों की पहचान के लिए DNA सैंपल देने की अपील

गुजरात सरकार ने शवों की पहचान के लिए प्लेन में सवार लोगो के परिजनों से डीएनए (DNA) सैंपल देने की अपील की है. गुजरात सरकार के अधिकारी ने कहा, “बीजे. मेडिकल कॉलेज में DNA परीक्षण की व्यवस्था की गई है इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, विशेष रूप से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने नमूने स्थान पर जमा करें ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके.”

केंद्रीय मंत्रियों ने दुख जताया

केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय उद्योग जगत ने गुरुवार (12 जून 2025) को लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताया और इसमें सवार यात्रियों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर व्यथित हूं. विमान में सवार सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के लिए मेरी प्रार्थनाएं.” केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया.

Read More at www.abplive.com