रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एशियन पेंट्स के 3.5 करोड़ शेयर बेचे, 2,201 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिके स्टॉक्स – reliance industries sold 3-5 crore shares of asian paints sold stocks at rs 2201 per share

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd (RIL) ने 12 जून को कहा कि उसने 2,201 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एशियन पेंट्स (Asian Paints) के 3.5 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे हैं। RIL ने कहा कि उसके पास एशियन पेंट्स के 87 लाख इक्विटी शेयर अभी भी बचे हैं। RIL ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में कहा, “प्लीज नोट करें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा सिद्धांत कमर्शियल्स लिमिटेड (Siddhant Commercials Limited) के माध्यम से रखे गए एशियन पेंट्स के 3.5 करोड़ इक्विटी शेयर आज 2,201 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए हैं। इसके बाद कंपनी के पास एशियन पेंट्स के 87 लाख इक्विटी शेयर बाकी रह गए हैं।”

ध्यान देने वाली बात यह है कि 12 जून को प्री-ओपन ब्लॉक विंडो में एशियन पेंट्स की 7,703 करोड़ रुपये की 3.5% इक्विटी की खरीद-फरोख्त हुई थी।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 692 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जो बाजार की उम्मीदों से कम था। मनीकंट्रोल द्वारा कराये गये पोल के मुताबिक ब्रोकरेज कंपनियों ने एशियन पेंट्स का जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध मुनाफा 1,069 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड रेवन्यू भी 4.3% घटकर 8,359 करोड़ रुपये रह गया, जबकि मनीकंट्रोल पोल में इसके 8,619 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित सिंगले (Amit Syngle, Managing Director & CEO) ने कहा, “पिछली कुछ तिमाहियों से चली आ रही कमजोर मांग ने वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में भी पेंट उद्योग पर असर डालना जारी रखा।”

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Read More at hindi.moneycontrol.com