Baghpat 12 people died in Budhpur village in 15 days Health department will investigate ann

Baghpat News: बागपत जनपद के बूढ़पुर गांव में हार्टअटैक के मामले बढ़ते जा रहे है. एक पखवाड़े के अंदर गांव में हार्ट अटैक से 12 लोगों की मौत हो चुकी जिससे गांव में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि गांव के पास से दूषित नाला गुजर रहा है, जिस वजह से लोगों को हार्ट अटैक आ रहे हैं. जिन लोगों की हार्ट से मौत हुई है उनकी उम्र 50 से 55 के बीच रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मौतों को देखते हुए गांव में स्वास्थ शिविर लगाकर लोगों की जांच करने का फैसला लिया है.

आठ हजार की आबादी वाले बूढ़पुर गांव से सटकर एक नाला बह रहा है. जिसमें पीछे से ही रसायनयुक्त पानी आता है जिससे भूगर्भ जल भी प्रदूषित हो गया है, कहीं न कहीं लोग इसी पानी का सेवन कर रहे है जिसके दुष्परिणाम अब सामने हार्ट अटैक के रूप में आने शुरु हो गए है. गांव में अभी तक 62 वर्षीय राजवीर सिंह, 55 वर्षीय सिरिया, 62 वर्षीय शफीक, 56 वर्षीय बिजेंद्र, 55 वर्षीय रफीक, इतने ही साल के विनोद, 52 वर्षीय बिजेंद्र, 55 वर्षीय खिलारी, 50 वर्षीय प्रमोद, 54 वर्षीय सतीश कुमार, 52 वर्षीय यशवीर एवं 53 वर्षीय पप्पी शर्मा की मौत हो चुकी है.

दूषित नाला बन रहा बीमारी का कारण
वहीं पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, विकास तोमर आदि का कहना है कि दूषित नाला बीमारी का कारण बनता जा रहा है. कई बीमारियों के साथ सबसे ज्यादा हार्ट अटैक से मौत हुई हैं. दूषित नाले की समस्या को काफी समय से उठाया जा रहा है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा. ग्राम प्रधान सचिन का कहना है कि इन सभी लोगों की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि इनमें से कई की मौत दूसरी बीमारी से भी हुई है. 

गांव में लगाया जाएगा स्वास्थय शिविर
सीएचसी अधीक्षक विजय कुमार का कहना है कि यह मामला जानकारी में आया है. गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. उसके बाद ही बीमारी और मौत के कारणों को पता चल सकेगा. सीएमओ डा. तीरथलाल का कहना है कि गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाया जा रहा है, ताकि बीमारी व मौत का सही कारण सामने आ सके.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एअर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, यहां जान सकते हैं परिजनों का हाल

Read More at www.abplive.com