हैदराबाद : हैदराबाद में साउथ स्टार राम चरण (Ram Charan) की अपकमिंग मूवी ‘द इंडिया हाउस’ (The India House) के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि सेट पर पानी की टंकी फट गई और बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। सेट पर सबकुछ तहस-नहस हो गया। सारा सामान तितर-बितर हो गया। ये हादसा एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान हुआ, जिसमें पानी का इस्तेमाल होना था।
पढ़ें :- पब्लिक डिमांड पर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म का नाम बदला, ‘द दिल्ली फाइल्स’ अब बनी ‘द बंगाल फाइल्स’
Video-हैदराबाद में राम चरण की ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर फटी पानी की टंकी, आई बाढ़ सेट पर सब कुछ तहस-नहस#RamCharan #TheIndiaHouseSet #Hyderabad pic.twitter.com/OkmX6BjfKv
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 12, 2025
हालांकि, पानी की टंकी फट गई और शूटिंग फ्लोर पर हजारों लीटर पानी फैल गया। इस दुर्घटना के कारण ‘द इंडिया हाउस’ (The India House) के पूरे सेट पर ऐसा लगा कि बाढ़ आ गई है। उपकरणों को बहुत नुकसान पहुंचा है। ये भी बताया जा रहा है कि इस घटना में एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर और कई अन्य क्रू मेंबर्स भी घायल हुए हैं।
पढ़ें :- Video : फंस गई अभिनेता अनुपम खेर की कार, सेट पर पहुंचने के लिए किया ये काम सब हो गये हैरान
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
जानकारी के मुताबिक, घायल क्रू मेंबर्स को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया वहां पर उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं है कि घटना के समय राम चरण भी सेट पर थे या नहीं, लेकिन फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है। इस दुर्घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें क्रू मेंबर्स सेट पर पानी भर जाने के बाद कैमरों और अन्य जरूरी उपकरणों को बचाने की कोशिश करते हुए नजर आए। क्लिप में पूरा सेट पानी में डूबा हुआ भी दिखा।
On the occasion of the 140th birth anniversary of our great freedom fighter Veer Savarkar Garu we are proud to announce our pan India film – THE INDIA HOUSE
headlined by Nikhil Siddhartha, Anupam Kher ji & director Ram Vamsi Krishna!
Jai Hind!@actor_Nikhil @AnupamPKher… pic.twitter.com/YYOTOjmgkV— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) May 28, 2023
पढ़ें :- अनुपम खेर ‘Tanvi the Great’ वर्ल्ड प्रीमियर के लिए फ्रांस हुए रवाना, पोस्टर के साथ इंट्रस्टिंग वीडियो किया शेयर
राम चरण ने 2023 में किया था फिल्म का ऐलान
बता दें कि राम चरण की ‘द इंडिया हाउस’ (The India House) का ऐलान साल 2023 में हुआ था। उस समय तेलुगू सुपरस्टार ने लंदन में फिल्म का एक टीजर भी दिखाया था। ये फिल्म राम चरण की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है। अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
Read More at hindi.pardaphash.com