SIP-FD हो गई पुरानी? अब नए जमाने के Bond से बनेंगे ‘धनवान’,यहां समझिए इन्वेस्टमेंट में ये कैसे करता है काम

निवेश करने के लिए लोग, एसआईपी,एफडी या फिर शेयर मार्केट को ही चुनते हैं. लेकिन इन सब ऑप्शन के बीच में निवेश का एक और ‘सुपरस्टार’ है, जिसको ‘बॉन्ड’ कहते हैं. आज भी  बॉन्ड के बारे में लोग कम ही जानते हैं,लेकिन ये निवेशकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है.हांलाकि बॉन्ड आपको रातों-रात करोड़पति नहीं बनाता, लेकिन यह आपकी जमा पूंजी को सुरक्षित रखकर धीरे-धीरे और लगातार बढ़ाने का एक शानदार तरीका है.

 

Read More at www.zeebiz.com