Editing made easy with AI Meta brings smart video editing feature, just write and change everything

अगर आप वीडियो एडिटिंग में नए हैं या तकनीकी चीजों से थोड़ा दूरी बनाकर रखते हैं, तो Meta का नया अपडेट आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. अब आप बिना किसी खास तकनीकी जानकारी के भी प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं. Meta AI ने हाल ही में एक स्मार्ट वीडियो एडिटिंग फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप सिर्फ टेक्स्ट कमांड्स यानी *प्रॉम्प्ट्स* के जरिए अपने वीडियो में कमाल के बदलाव कर पाएंगे.

क्या है यह नया फीचर?

Meta AI का यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो वीडियो बनाते हैं लेकिन एडिटिंग की पेचीदगियों में नहीं पड़ना चाहते. अब आप सिर्फ अपनी वीडियो को अपलोड करें और उसके बाद Meta AI की मदद से 50 से ज्यादा पहले से तय किए गए प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके वीडियो में बदलाव करें. इससे आप अपने कपड़े, बैकग्राउंड, स्टाइल और माहौल तक को बदल सकते हैं.

कैसे करेगा काम?

Meta AI ऐप और वेबसाइट पर यह फीचर बहुत ही आसान तरीके से काम करता है. यूजर को बस अपनी वीडियो अपलोड करनी है, फिर उसे यह तय करना है कि वह क्या बदलना चाहता है. उदाहरण के लिए, अगर आप चाहते हैं कि आपकी टी-शर्ट किसी और रंग की हो या पीछे समुद्र की जगह पहाड़ नजर आएं, तो बस संबंधित प्रॉम्प्ट चुनें और AI कुछ ही सेकंड्स में वो बदलाव कर देगा.

टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसके लिए आपको एडिटिंग सॉफ्टवेयर या AI की कोई गहरी जानकारी नहीं होनी चाहिए. सबकुछ पहले से तैयार टूल्स और प्रॉम्प्ट्स के जरिए होगा. बस सही ऑप्शन चुनिए और रिजल्ट देखिए.

फिलहाल फ्री, लेकिन आगे क्या?

Meta ने इस फीचर को अभी कुछ समय के लिए पूरी तरह से मुफ्त रखा है. यानी आप बिना कोई खर्च किए इन शानदार AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही Meta का कहना है कि आने वाले साल में यूजर्स खुद भी अपने मनपसंद प्रॉम्प्ट्स बना पाएंगे, जिससे वीडियो एडिटिंग और भी पर्सनल और कस्टमाइजेबल हो जाएगी.

किसके लिए है यह फीचर?

यह फीचर खासतौर पर क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो नियमित तौर पर वीडियो बनाते हैं लेकिन एडिटिंग में ज्यादा समय नहीं देना चाहते. इसके जरिए बड़ी-बड़ी एडिटिंग अब चुटकियों में हो पाएंगी.

Meta का क्या कहना है?

Meta ने अपने ब्लॉग में साफ कहा है कि उनका मकसद है कि लोग AI की मदद से वीडियो बनाना और एडिट करना बेहद आसान समझें. यह फीचर उनके मूवी जेन मॉडल्स से प्रेरित है और यह सिर्फ एक शुरुआत है. आने वाले समय में AI आधारित एडिटिंग और भी रियल और पर्सनल अनुभव देने वाली होगी.

अगर आप भी वीडियो बनाते हैं लेकिन एडिटिंग से घबराते हैं, तो अब वक्त है टेक्नोलॉजी से दोस्ती करने का. Meta AI के इस स्मार्ट फीचर के साथ आप बिना किसी झंझट के शानदार वीडियो बना सकते हैं, वो भी सिर्फ कुछ टेक्स्ट कमांड्स देकर. अब वीडियो एडिटिंग बनेगी हर किसी के लिए आसान और मजेदार.

Read More at www.abplive.com