Jhansi female constable for marries sub-inspector from another caste panchayat boycotted her family ann

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला सिपाही ने दूसरी जाति के दारोगा से शादी कर ली, जिसके बाद पूरे गांव में बवाल मच गया. गांववालों ने पंचायत बुलाकर महिला सिपाही के परिवार को बहिष्कार कर दिया और उनका हुक्का पानी बंद कर दिया. यहीं नहीं पंचायत ने ये भी फैसला सुनाया कि अगर कोई इस परिवार से बात करेगा तो उस पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. पीड़ित परिवार ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत की है जिसके बाद एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

पूरा मामला झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बचेरा का है. जहां रहने वाले चिरंजी लाल ने पुलिस को दी शिकायत दी है जिसमें उसने बताया कि उनकी बेटी लखनऊ में कांस्टेबल पद पर तैनात है. उसने लखनऊ में ही दारोगा पद पर तैनात पटेल समाज के युवक से 30 अप्रैल 2025 को शादी की. इस शादी से उनके परिवार को कोई परेशानी नहीं है और न ही लड़के के परिवार को कोई शिकवा या शिकायत है. दोनों परिवारों की सहमति से ये शादी हुई है लेकिन कुछ लोगों को ये बात रास नहीं आई. 

महिला सिपाही के परिवार का हुक्का पानी बंद
महिला सिपाही के पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही गांव का संतोष यादव इसके विरोध में आ गया. आरोप है कि संतोष ने गांव के मंदिर पर पंचायत बुलाई और इंटरकास्ट मैरिज को गलत बताते हुए चिरंजीलाल के परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया. साथ ही फरमान सुनाया कि गांव का जो भी व्यक्ति उनके परिवार से बात करेगा, उसे पांच जूते मारे जाएंगे और 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगेगा. हालांकि गांव के कुछ लोगों ने इस तरह की पंचायत होने से इनकार भी किया है. 

Abdullah Azam: स्टांप चोरी मामले में बढ़ीं अब्दुल्लाह आजम की मुश्किलें, 4.64 करोड़ रुपये की आरसी जारी 

महिला सिपाही के चाचा वीरेंद्र यादव ने कहा कि हमें इस बात से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन पंचायत में ने इसके बाद हमारे परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. हमें अब यहां रहने में काफी परेशानी हो रही है. कोई बात नहीं करता है.  

पीड़ित ने इस संबंध में एक वीडियो भी सबूत के तौर पर पुलिस को दिया है. जिसमें बहुत सारे ग्रामीण दिखाई दे रहे हैं और इस मुद्दे को लेकर पंचायत हो रही है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संतोष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.  

इनपुट- पुष्पेन्द्र सिंह

Read More at www.abplive.com