
हिंदू धर्म में आषाढ़ को बहुत शुभ माना जाता है. यह महीना विशेषकर पूजा, हवन, व्रत और दान आदि के लिए महत्वपूर्ण होता है. इस माह भगवान शिव और विष्णु जी की पूजा का महत्व है.

शास्त्रों में कुछ परंपरागत और धार्मिक कामों के बारे में बताया गया है, जिन्हें आषाढ़ माह में करने से व्यक्ति खुशहाल जीवन व्यतीत करता है और मोक्ष प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं. आइये जानते हैं इन कामों के बारे में.

हिंदू धर्म में दान को बहुत ही पुण्याकारी बताया गया है, जिसका पुण्यफल मृत्यु के बाद भी मिलता है. खासकर आषाढ़ माह में व्यक्ति को धन, आंवला, छाता और अन्न का दान करना चाहिए. क्योंकि इस माह में भीषण गर्मी भी होती है और मध्य माह में वर्षा भी शुरू हो जाती है, जिससे लोगों के पास धन-अनाज की कमी हो जाती है. इसलिए इन चीजों का दान करना बहुत शुभ माना गया है.

आषाढ़ माह से ही चातुर्मास की शुरुआत होती है, जिस कारण शुभ-मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है. लेकिन आप घर पर यज्ञ-हवन जरूर कराएं. कहा जाता है कि आषाढ़ ऐसा माह होता है, जिसमें यज्ञ या हवन का शीघ्र पुण्यफल प्राप्त होता है.

आषाढ़ माह में मंत्रों के जाप का महत्व भी बढ़ जाता है. दरअसल इस महीने अच्छी वर्षा और फसल के लिए लोग मंत्रों का जाप करते हैं आप ऊं नमो भगवते वासुदेवाय, ऊं नमः शिवाय आदि मंत्रों का जाप कर सकते हैं.

आषाढ़ के महीने में भगवान सूर्य की भी पूजा करनी चाहिए. इस माह नियमित सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और तांबे के लोटे में जल, अक्षत, लाल फूल, गुड़ आदि डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें, यह परंपरा भी सदियों से चली आ रही है. इससे भी मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है और भगवान भास्कर प्रसन्न होते हैं.
Published at : 12 Jun 2025 09:05 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com