Stock Market Today: ऐसा क्या हुआ कि लुढ़क रहे हैं ग्लोबल बाजार, निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर कैसे हैं संकेत?

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में आज गुरुवार (12 जून) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. लेकिन इस बीच ग्लोबल बाजारों में गिरावट दिखाई दे रही है. इसके पीछे अमेरिका से आई कुछ खबरें हैं. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने 2008 के बाद की सबसे बड़ी आर्थिक मंदी की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि कर्ज लेने की लिमिट नहीं बढ़ी तो अमेरिका में बड़ी मंदी आएगी. टैरिफ रोक अवधि को 9 जुलाई से आगे बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया. 

इसके बाद वित्त मंत्री के बयान के बाद अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई से फिसले. डाओ ऊपर से 250 अंक गिरकर सपाट तो नैस्डैक 3 दिनों की तेजी के बाद 100 अंक नीचे बंद हुआ. इसके अलावा, एक और बड़ी खबर रही. ट्रंप ने अपनी तरफ से अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील का ऐलान किया. डील को अब जिनपिंग की मंजूरी के इंतजार है. एक और खबर रही. अमेरिका में मई की रिटेल महंगाई 2.5% अनुमान के मुकाबले 2.4% रही. महीने दर महीने CPI में मामूली बढ़त दर्ज हुई है. 

आज सुबह Gift निफ्टी 25 अंक गिरकर 25200 अंक नीचे चल रहा था. डाओ फ्यूचर्स 125 अंक टूटा था, तो निक्केई के बाजार भी 250 अंक लुढ़का था. कल FIIs की कैश 446 करोड़ की हल्की बिकवाली रही तो घरेलू फंड्स लगातार 17वें दिन 1585 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

कर्ज की लिमिट नहीं बढ़ी तो US में आएगी बड़ी मंदी: बेसेंट

ट्रंप ने ‘अपनी तरफ’ से किया चीन से ट्रेड डील का ऐलान

डाओ फिसलकर सपाट, नैस्डैक 99 अंक गिरकर बंद

US-ईरान तनाव से क्रूड उछलकर $70 के ऊपर

कमजोर डॉलर से सोना $40 उछलकर $3380 के पार

कैश में FIIs की छोटी बिकवाली, DIIs लगातार 17वें दिन खरीदे

कमोडिटी बाजार की बात करें तो मिडिल ईस्ट में तनाव की आशंका से कच्चा तेल 2 महीने की ऊंचाई पर 70 डॉलर पर पहुंचा है. सोना 40 डॉलर उछलकर 3380 डॉलर के ऊपर तो चांदी हल्की मजबूती के साथ साढ़े छत्तीस डॉलर के पास है. घरेलू बाजार में सोना 170 रुपए और चांदी करीब 1300 रुपए गिरी थी.

आज की अहम बातें

NSE मंथली इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा. MCX के बाद NSE को SEBI से मंजूरी मिली. सेबी ने सुरक्षित पेमेंट के लिए वैलिडेटेड UPI हैंडल लॉन्च किया. फंड कलेक्ट करने वाली रजिस्टर्ड एनटिटीज के लिए ‘Valid’ और ‘SEBI Check’ टूल पेश किया है, जोकि 1 अक्टूबर से उपलब्ध होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com