England cricketer gave a controversial statement on Virat and Rohit says It is a matter of shame

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले अब माइंड गेम शुरू हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाड़ी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. अब इंग्लैंड के तेज गेंजबाज क्रिस वोक्स ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह शर्म की बात है कि ये दोनों अब नहीं खेलेंगे.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वोक्स ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, “एक ऐसी टेस्ट सीरीज जो आप जानते हैं कि मुश्किल है, उसमें एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने खेलना हमेशा अच्छा रहता है. बीते सालों में हमारी विराट और रोहित के साथ अच्छी प्रतिद्वंद्विता रही है. ये खेल के लिए भी शर्म की बात है कि ये दोनों अब टेस्ट नहीं खेलेंगे.”

भारतीय बल्लेबाज हमेशा अच्छे होते हैं- क्रिस वोक्स

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर्स हैं, जिनके सामने एक चुनौती इंग्लैंड की कंडीशन, यहां की बाउंसी पिच भी होगी. क्रिस ने भारतीय बल्लेबाजों को लेकर कहा कि वो अच्छे नजर आ रहे हैं और ये एक कठिन चुनौती होगी.

वोक्स ने कहा, “कंडीशन चाहे जैसी भी हों, आप कहीं भी खेलेंगे तो हालात कठिन ही होंगे. भारतीय बल्लेबाज हमेशा अच्छे होते हैं और उनके सामने एक कठिन चुनौती होगी.”

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस दौरे से पहले संन्यास का ऐलान किया था. 7 मई को रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, जबकि इसके कुछ दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने इसका ऐलान किया था.

शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास

इंग्लैंड दौरे पर एमएस धोनी और विराट कोहली बतौर कप्तान 2-2 टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं, लेकिन कभी जीत नहीं पाए. भारत इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में जीता था. शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है. पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Read More at www.abplive.com