‘कट्टरपंथी और वामपंथी पागल हैं’, लॉस एंजेलिस में हिंसा-विरोध प्रदर्शन पर फिर बोले US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप

Los Angeles Protest: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस के हालातों पर एक बार फिर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि मुझे लॉस एंजिल्स को बचाने में मदद करने पर बहुत गर्व है। हमने जो किया, वह नहीं किया होता तो लॉस एंजेलिस अबतक जलकर राख हो गया होता और हिंसा-प्रदर्शन खत्म नहीं होती। कट्टरपंथी और वामपंथी पागल हैं, जिनसे आप निपट रहे हैं। वे सख्त और चतुर हैं। उनमें से कई को शायद वेतन भी मिलता है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के सैन्य कर्मियों को मध्य पूर्व के कुछ देशों से बाहर निकाला जा रहा है, क्योंकि वहां रहना उनके लिए खतरनाक हो सकता है। सरकार देखेगी कि क्या हो सकता है? सैन्य कर्मियों को बाहर निकलने का नोटिस दे दिया है। मध्य पूर्व के देशों के बाद परमाणु हथियार नहीं हो सकते। उन्हें परमाणु हथियार रखने की अनुमति दी ही नहीं जाएगी। इससे पहले लॉस एंजेलिस में हिंसा को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘विदेशी आक्रमण’ करार दिया।

—विज्ञापन—

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के फौजियों ने अपने परिजनों और घरों से दूर-दूर जाकर अपना खून इसलिए नहीं बहाया था कि हमारे घर में कोई घुस कर तीसरी दुनिया की अव्यवस्था का उदाहरण पेश करे। हजारों नेशनल गार्ड्स और US Marines लॉस एंजेलिस में उतार दिए हैं। फेडरल एजेंट्स (ICE) पर हमला करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी अमेरिकी शहर पर विदेशी दुश्मन द्वारा आक्रमण और कब्जा नहीं होने देंगे। कुछ साल पहले लॉस एंजिल्स पृथ्वी पर सबसे स्वच्छ, सबसे सुरक्षित और सबसे सुंदर शहरों में से एक था, लेकिन आज शहर कूड़े के ढेर में बदल गया है। अंतरराष्ट्रीय गिरोहों और आपराधिक नेटवर्क के कंट्रोल में आ गया है।

 

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com