गुरुवार 12 जून को ये पांच स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन – lupin bpcl bajaj auto and other stocks will create a stir on thursday 12 june trading after the market opens

BTST/STBT Calls for Thursday : बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन दायरे में कारोबार हुआ। सेंसेक्स 123 प्वाइंट चढ़कर 82 हजार 515 पर बंद हुआ। निफ्टी 37 प्वाइंट चढ़कर 25 हजार 141 पर पहुंचा। लेकिन मिडकैप की 5 दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। FMCG, बैंकिंग, मेटल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। डिफेंस, कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में दबाव नजर आया। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Lupin

प्रकाश गाबा ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए ल्यूपिन में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2028 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2050 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 2020 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – BPCL

मानस जायसवाल ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बीपीसीएल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 333 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 342 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 328 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Bajaj Auto

राजेश सातपुते ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बजाज ऑटो में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 8720 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 8800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 8700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में दिखा खरीदारी का मूड, ऐसे में कमाई के लिए एक्सपर्ट्स इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का BTST कॉल – Tech Mahindra

चंदन तापड़िया ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टेक महिंद्रा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1637 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1705 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1605 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का BTST कॉल – Mastek

आशीष कयाल ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए मास्टेक में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2463 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2590 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 2370 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com