AirPods Pro 3 को लेकर Apple की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि इसका लॉन्च इस साल के अंत में हो सकता है। संभावना है कि यह iPhone 17 सीरीज के साथ सितंबर या अक्टूबर में पेश किया जाए। कुछ एनालिस्ट्स का यह भी मानना है कि Apple ने इस बार बीटा कोड में जानबूझकर यह रेफरेंस छोड़ा नहीं है, बल्कि गलती से इसका नाम लाइव हो गया है।
AirPods Pro 3 must be coming soon if it is in iOS 26 Beta 1. Unfortnately I couldn’t find any other references or hints as to what new features they might have. https://t.co/aoNSJjhgvJ
— Steve Moser (@SteveMoser) June 10, 2025
फिलहाल AirPods Pro 3 के स्पेसिफिकेशन्स पूरी तरह सामने नहीं आए हैं, लेकिन लीक और अफवाहों में कुछ संभावित फीचर्स की बात जरूर हो रही है। इनमें H3 चिप, बेहतर नॉइज कैंसलेशन (ANC), हेल्थ-सेंसर (जैसे हार्ट रेट और टेम्परेचर मॉनिटरिंग) और कैमरा कंट्रोल जैसे स्मार्ट फंक्शन शामिल हो सकते हैं। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि केस को टच-इंटरैक्टिव बनाया जा सकता है, जिससे यूजर म्यूजिक कंट्रोल या Siri को बिना ईयरबड्स छुए ही एक्सेस कर सकेंगे।
कीमत को लेकर भी फिलहाल कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऐसा भी माना जा रहा है कि Apple इसे भी $249 (लगभग 21,300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर ही लॉन्च कर सकता है, ठीक वैसे ही जैसे मौजूदा AirPods Pro 2 की कीमत थी।
Read More at hindi.gadgets360.com