neil nitin Mukesh express sadness on not getting films say big stars also giving flops still getting work

Neil Nitin Mukesh On Not Getting Work: बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें काम नहीं मिल रहा है. नील नितिन मुकेश ने बिना नाम लिए बड़े बॉलीवुड स्टार्स पर भी निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया है कि वे लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं फिर भी उन्हें बड़े बजट की फिल्में ऑफर की जा रही हैं.

वरिंदर चावला के पॉडकास्ट पर बात करते हुए नील नितिन मुकेश ने कहा- ‘मैंने कई बड़े स्टार्स को फ्लॉप फिल्में करते देखा है, लेकिन उन्हें मौके मिलते रहते हैं. लेकिन हमारे लिए, अगर लगातार दो फिल्में फ्लॉप होती हैं, तो वे कहते हैं कि अब आपको घर बैठना चाहिए. यही गलत बात है ना.’

‘उन्हें वापसी करने के लिए 11वीं 100 करोड़ रुपए की फिल्म…’
नील नितिन मुकेश बिना किसी एक्टर का नाम लिए आगे कहते हैं- ‘क्या उन्होंने अभी-अभी 10 फिल्में नहीं दी हैं? फिर भी आप उन्हें वापसी करने के लिए उनकी 11वीं 100 करोड़ रुपए की फिल्म देते हैं. लेकिन यहां, अगर दो फिल्में कम परफॉर्म करती हैं, तो वे कहते हैं कि करियर खत्म हो गया है. आपका क्या मतलब है कि करियर खत्म हो गया है’? भले ही फिल्में अच्छी न चली हों और आपके काम की तारीफ की गई हो, लोग आपको तुरंत रिजेक्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें इसमें मजा आता है.’

‘ये एक टीमवर्क है’
नील नितिन मुकेश ने इस दौरान ये भी कहा कि किसी फिल्म की कामयाबी या फेलियर का जिम्मेदार कोई एक नहीं होता. उन्होंने अपनी हिट फिल्म ‘न्यू यॉर्क’ की मिसाल देते हुए कहा- ‘न्यू यॉर्क की तरह, ये सिर्फ जॉन, मेरी या कैटरीना की फिल्म नहीं है. ये सिर्फ कबीर खान की फिल्म नहीं है, ये एक टीमवर्क है. सभी ने कड़ी मेहनत की है. सभी कलाकार, इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ये सबका है.’

Read More at www.abplive.com