Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार, 12 जून 2025 को 15 कंपनियां निवेशकों की रडार पर रहेंगी। इन कंपनियों से जुड़े अहम अपडेट आए हैं। कुछ कंपनियों को नया ऑर्डर मिला है, तो कुछ पूंजी जुटाने, डिविडेंड तय करने जैसी वजहों से फोकस में रह सकती है।
नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली ने 10 जून 2025 को सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में विलय के लिए पहले मोशन आवेदन को मंजूरी दे दी है। यह मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
सरकार के मालिकाना हक वाली बिजली कंपनी NTPC ने अपने व्यवसाय विस्तार के लिए 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग (ECB) के जरिए जुटाई है। इस फंड का उपयोग एनटीपीसी की मौजूदा या नई क्षमता बढ़ाने से जुड़े पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) को फाइनेंस करने के लिए किया जाएगा।
रेलवे PSU रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को ₹119.49 करोड़ (टैक्स सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) से मैनेज्ड बैंडविड्थ सर्विस उपलब्ध कराने के लिए मिला है।
HG इंफ्रा इंजीनियरिंग को ओडिशा में इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला पक्ष घोषित किया गया है। यह कॉन्ट्रैक्ट PFC Consulting Limited द्वारा जारी किया गया था।
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर ने अगले 5-6 वर्षों में लगभग ₹2,000 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी नेअपनी माइनिंग क्षमता को मौजूदा 4 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) से बढ़ाकर FY31 तक 12.20 MTPA करने का लक्ष्य रखा है।
SEPC Ltd को Parmeshi Urja Ltd से ₹650 करोड़ का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। यह अनुबंध महाराष्ट्र में 26 स्थानों पर फैले 133 मेगावाट (AC) सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के लिए है।
Sterlite Technologies ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख टेलीकॉम सर्किल के लिए भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत 2631 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए BSNL के साथ करार किया है।
सिटी यूनियन बैंक के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैंक QIP के जरिए 500 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाएगा।
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने देशभर में अपनी शाखाओं में ग्राहक सेवा से जुले कामकाज को मजबूत करने के लिए 13,455 जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची बैंक की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।
Canara Bank ने अपने सभी लोन टेन्योर पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 20 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती करने की घोषणा की है। नई दरें 12 जून 2025 से प्रभावी होंगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है। नई दरें 11 जून 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स में कटौती की है। नई दरें 12 जून से लागू होंगी। अब दरें 8.85% से घटकर 8.35% हो गई हैं।
Jupiter Life Line Hospitals
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 तय की है। कंपनी ने एक रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।
DJ Mediaprint and Logistics
DJ Mediaprint and Logistics की बोर्ड मीटिंग 18 जून 2025 को होगी। इसमें फाइनल डिविडेंड पर विचार किया जाएगा।
Zydus Life की अंकलेश्वर स्थित API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से Establishment Inspection Report प्राप्त हुई है। यह निरीक्षण 10 से 14 मार्च के बीच किया गया था।
यह भी पढ़ें : FY 2025: किन 10 कंपनियों ने कमाया सबसे ज्यादा मुनाफा, किस सेक्टर का रहा दबदबा?
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com