चारों LYNE प्रोडक्ट्स की सेल भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल्स पर शुरू हो चुकी है। लॉन्च कीमत इस प्रकार है, CoolPods 5 Pro की कीमत 799 रुपये, Hydro 7 हेडफोन 1,049 रुपये, JukeBox 3 Pro स्पीकर 1,149 रुपये और PowerBox 21 पावरबैंक 1,749 रुपये। सभी प्रोडक्ट्स तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
CoolPods 5 Pro एक TWS (True Wireless Stereo) ईयरबड्स हैं, जो Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। कंपनी के मुताबिक, ये ईयरबड्स एक बार चार्ज में 40 घंटे तक का प्लेबैक दे सकते हैं। इनमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और IPX रेटेड वाटर रेजिस्टेंस भी दिया गया है। डिजाइन कॉम्पैक्ट है और इसे तीन रंगों में खरीदा जा सकता है।
LYNE Originals Hydro 7 Wireless Headphones में Bluetooth 5.4 सपोर्ट दिया गया है और इसकी बैटरी 30 घंटे तक चलती है। इसमें Environmental Noise Cancellation (ENC), 40ms लो लेटेंसी गेमिंग मोड और फोल्डेबल डिजाइन मौजूद है। इसका वायरलेस रेंज 10 मीटर तक है और यह भी तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
JukeBox 3 Pro एक पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर है जो 10W का आउटपुट देता है। इसमें सराउंड साउंड और बेस एन्हांसमेंट शामिल है। इसमें RGB लाइटिंग, FM रेडियो, USB, TF कार्ड और AUX सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह स्पीकर 5 घंटे तक लगातार प्लेबैक देता है।
PowerBox 21 एक 30,000mAh क्षमता वाला पावरबैंक है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें डुअल इनपुट और ट्रिपल आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं, जिससे एक साथ कई डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। इसे पोर्टेबल बनाने के लिए एक लेदर स्ट्रैप भी दिया गया है।
Read More at hindi.gadgets360.com