मुंबई। बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों में बहुत ही क्रेज है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 111.25 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने कमाई को लेकर सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ को पछाड़ते हुए इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं ‘हाउसफुल 5’ ने 5 दिन में 111.25 करोड़ कमाए।
पढ़ें :- ‘हाउसफुल 5’ रिलीज, फिल्म देखकर एक्स पर लोगों ने दिए ये रिव्यू
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है दर्शक इस कदर इस फिल्म के दिवाने है कि बता नहीं सकते। अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल कर रही है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे है। अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने फर्स्ट मंडे टेस्ट को पास किया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म भी किया।
रिलीज के पहले 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं फिल्म का पांचवा दिन यानी मंगलवार को कलेक्शन सबसे कम रहा, लेकिन फिल्म ने ‘सिंकदर’ को कमाई के मामल में पटखनी दे दी है। बताते चले कि ‘हाउसफुल 5’ का मंगलवार को अब तक का सबसे कम कलेक्शन रहा। लेकिन फिल्म ने दो रिकॉर्ड बना लिए हैं। यह सब फिल्म का कमाल है या इस फिल्म के हीरों अक्षय कुमार के या फिर फिल्म के अन्य कलाकारों से कुछ तो बात है जिसके वजह से लोग इस फिल्म के दिवाने हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com