Muhammad Yunus on India: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने भारत को लेकर फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत कहता कुछ है और करता कुछ है. यूनुस ने ब्रिटेन के थिंक टैंक चैथम हाउस में बातचीत के दौरान यह बातें कही हैं.
इतना ही नहीं मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि भारत हमारा पड़ोसी है. हम उनके साथ किसी भी तरह की समस्या नहीं रखना चाहते. बांग्लादेश में जब से शेख हसीना की सरकार गिरी और यूनुस कर्ताधर्ता बने, तबसे बांग्लादेश चीन के नजदीक चला गया है, जिसकी वजह से भारत के साथ रिश्ते खराब हुए.
बहुत-बहुत गुस्सा आता है: यूनुस
बांग्लादेश के कार्यवाहक नेता ने कहा, ‘मैं भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करता हूं, लेकिन किसी तरह हर बार चीजें गलत हो जाती हैं क्योंकि इंडियन मीडिया फर्जी खबरें चलाता है. यही बात बांग्लादेश को परेशान करती है. बहुत बहुत गुस्सा आता है.’
कुछ कहते हैं और कुछ करते हैं: यूनुस
लंदन में कहानी सुना रहे यूनुस ने कहा, ‘हम बातचीत के लिए आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन साथ ही बहुत सी चीजें होती रहती हैं. हम इससे दूर नहीं जा सकते. अगर मैं शांति से रहने की कोशिश भी करता हूं और अचानक वे कुछ कहते हैं, कुछ करते हैं तो गुस्सा वापस आ जाता है. इसलिए यह अब हमारा बड़ा काम है कि हम यह सुनिश्चित करें कि हम कम से कम एक शांतिपूर्ण जीवन जी सकें, वह जीवन बनाएं जिसका हम सपना देख रहे हैं.’
क्या सरकार में ही रहना चाहते हैं यूनुस? क्या दिया जवाब
इस दौरान अर्थशास्त्री यूनुस ने कहा कि वह निर्वाचित सरकार में शामिल होने में रुचि नहीं रखते हैं. पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए यूनुस ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, बिल्कुल नहीं. मुझे लगता है कि हमारे कैबिनेट सदस्यों (सलाहकारों की परिषद) में से कोई भी ऐसा नहीं करना चाहेगा.’
Read More at www.abplive.com