RJD supremo Lalu Prasad Yadav cuts cake with sword on his 78th birthday 

Lalu Prasad Yadav: आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का आज 78वां जन्मदिन है. पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों तक में जन्मदिन को लेकर उत्साह है. वहीं बुधवार को 10 सर्कुलर रोड में कार्यकर्ताओं की ओर से लाया गया 78 किलो का लड्डू भी खास आकर्षण रहा, जिसे लालू यादव ने पारंपरिक अंदाज में तलवार से काटा.

सभी ने लालू को दी जन्मदिन की बधाइयां

इस खास मौके पर आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं का पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर तांता लगा हुआ है. सभी ने लालू को जन्मदिन की बधाइयां दीं. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार 78 तरह के फलों का टोकरा लेकर लालू यादव को शुभकामनाएं देने पहुंचे. इससे पहले लालू यादव ने आधी रात को ही केक काटकर जन्मदिन की शुरुआत की थी. 

जन्मदिन पर राहुल गांधी ने एक्स पर क्या लिखा?

लालू यादव के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ”बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा- यह एक गहरा मानवीय जुड़ाव रहा है, जो समान मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित है. आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन आपने हमेशा मजबूती और हौसले के साथ उन लोगों की आवाज उठाई है, जिन्हें अक्सर अनसुना कर दिया जाता है. आज आपके जन्मदिन पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.”

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने बढ़ाया ‘सिर दर्द’! चुनाव में NDA को होगा नुकसान? खबर को समझिए

Read More at www.abplive.com