Astrology According Wearing silver will cause harm Is your zodiac sign

Inauspicious effect of wearing silver: ज्योतिष शास्त्र में सोने, चांदी या अन्य धातुओं से बने आभूषण पहनने से काफी लाभ मिलता है. चांदी का संबंध चंद्र ग्रह से होता है. ऐसे में चांदी पहनने से व्यक्ति का दिमाग और शरीर दोनों ठंडे होते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी राशियां भी हैं, जिनके जातकों चांदी नहीं पहननी चाहिए. इनके लिए चांदी पहनना नुकसानदेह साबित हो सकता है. 

ज्योतिष शास्त्र में सभी राशियों के लिए क्या चीज सही है और क्या गलत इन सभी बातों का जिक्र है. 12 राशियों में सभी राशियों के लिए अलग अलग धातु शुभ माने जाते हैं. उन्हीं 12 में से कुछ राशियों के लिए चांदी पहनना सही नहीं माना जाता है. ज्योतिषाचार्य ऐसे लोगों को चांदी पहनने की सलाह नहीं देते हैं. 

किन राशियों को चांदी नहीं पहनना चाहिए?
वृषभ राशि के जातकों को भूलकर भी चांदी से बने किसी भी धातु को धारण नहीं करना चाहिए. क्योंकि चांदी पहनने से इस राशि के जातकों की कुंडली का तीसरा घर एक्टिव हो जाता है. और तीसरा घर संघर्ष का होता है. मतलब की आप जितनी मेहनत करेंगे, उस मेहनत का आपको कोई फल नहीं मिलेगा. इसलिए वृषभ राशि के लोगों को चांदी से बनी किसी भी आभूषण को धारण नहीं करना चाहिए. 

सिंह राशि के लोगों को भी चांदी के धातु से बनी किसी भी वस्तु को धारण नहीं करनी चाहिए. सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. ऐसे में इस राशि के लोगों का चांदी पहनने से कुंडली का 12वां घर एक्टिव हो जाता है. मतलब आप जितनी पैसा अर्जित कर लें वो सब का सब खर्च हो जाएगा. ऐसे में सिंह राशि के लोगों को भी चांदी से बनी किसी भी आभूषण को नहीं पहनना चाहिए. 

तीसरी राशि मकर है. मकर राशि के जातकों को भी चांदी से बने किसी भी वस्तुओं को धारण नहीं करना चाहिए. क्योंकि चांदी पहनने से उनकी कुंडली का 7वां घर सक्रिय हो जाता है. कुंडली में 7वां घर एक्टिव होने से जातक का परिवार के साथ मन मुटाव बढ़ सकता है. शादी शुदा लोगों के जीवन में प्यार की कमी आ सकती है. ऐसे में इन तीन राशियों को भूलकर भी चांदी से बनी किसी आभूषण को पहनना नहीं चाहिए.

Read More at www.abplive.com