Oil India के शेयर में 41% की अपसाइड मुमकिन, इस ब्रोकरेज फर्म ने दी Buy रेटिंग, जानें क्या है वजह – 41 percent upside possible in oil india shares this brokerage firm gave buy rating know the reason

OIL INDIA Share:   AVENDUS की रिपोर्ट के बाद ऑयल इंडिया का शेयर फोकस में है।  दरअसल, ब्रोकरेज फर्म एवेंडस स्पार्क (AVENDUS SPARK) ने सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL INDIA) पर अपनी कवरेज शुरु की है। जिसके बाद आज स्टॉक में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर को Buy रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 630 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जो मंगलवार की क्लोजिंग प्राइस से 41 फीसदी की अपसाइड दर्शाता है। बता दें कि इन्वेस्टेक, एंबिट कैपिटल, प्रभुदास लीलाधर और आनंद राठी के बाद यह ऑयल इंडिया के लिए 5वां सबसे हाइएस्ट टारगेट प्राइस है।

एवेंडस स्पार्क की OIL INDIA पर राय

ब्रोकरेज ने एवेंडस स्पार्क अपने नोट में लिखा है कि ऑयल इंडिया की आय में अगले तीन वर्षों में 80% की बढ़ोतरी संभव है। वॉल्यूम की वजह से ग्रोथ को बू्स्ट मिल सकता है । नुमालीगढ़ की क्षमता तीन गुना होने से ग्रोथ को बूस्ट मिल सकता है। मिड सिंगल डिजिट में अपस्ट्रीम प्रोडक्शन से भी ग्रोथ को सपोर्ट है।

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक दिसंबर 2025 तक नुमालीगढ़ प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है । FY27 से नुमालीगढ़ प्रोजेक्ट से नतीजों में योगदान देना शुरु हो सकता है। इंफ्रा प्रोजेक्ट में तेजी से प्रोडक्शन ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। वहीं नए गैस कुओं की प्राइसिंग भी कंपनी के लिए पॉजिटिव साबित होगा। कमोडिटी कीमतों में हालिया करेक्शन के बाद एंट्री का अच्छा मौका है।

शेयर की चाल पर नजर डालें तो OIL INDIA का शेयर 25.90 रुपये यानी 5.94 फीसदी की बढ़त के साथ 463.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक का डे हाई 468.00 रुपये पर है जबकि 442.55 रुपये पर है। स्टॉक का 52 वीक हाई 767.90 रुपये पर है और इसका 52 वीक लो 325.00 रुपये पर है।

1 हफ्ते में इस शेयर ने 8.93 फीसदी की तेजी  आई है जबकि 1 महीने में स्टॉक 14.84 फीसदी उछला है। वहीं 3 महीने में 25.40 फीसदी की तेजी आई। जनवरी 2025 से ब तक स्टॉक ने 7.50 फीसदी की तेजी दिखाई है। 3 सालो में इसने अपने निवेशकों को 131.47 फीसदी की रिटर्न दिया है।  19 एनालिस्टों में से 14 एनालिस्टों ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है। जबकि 2 एनालिस्टों ने होल्ड की रेटिंग दी है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com