Priyanka Chopra Celebrated Mothers Birthday After Father Death: प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल आइकन हैं. उन्होंने बॉलीवुड में तो खूब नाम कमाया ही वहीं वे हॉलीवुड में भी छाई हुई हैं. वहीं अब एक्ट्रेस एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म एसएसएमबी 29 के साथ इंडियन सिनेमा में सालों बाद कमबैक कर रही हैं. इन सबके बीच प्रिंयका की मां ने एक इंटरव्यू में हैरान कर देने वाला खुलासा किया था और बताया था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी बेटी प्रियंका ने क्यों उनकी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की थी.
प्रियंका ने पिता की मौत के बाद मां का बर्थडे किया था सेलिब्रेट
उनकी माँ मधु चोपड़ा ने लेहरेन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि प्रियंका चोपड़ा ने उनके पति के निधन के बाद उनके लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की थी. एक्ट्रेस की मां ने बताया था, “उनका निधन 10 जून को हुआ और मेरा जन्मदिन 16 जून को था. मैं 60 साल की हो रही थी और उन्होंने मेरे लिए एक बड़ी पार्टी प्लान की थी. उनकी बीमारी के कारण पूरा परिवार पहले से ही वहां मौजूद था. उनके निधन के बाद, हम शोक में थे, लेकिन प्रियंका ने जोर देकर कहा कि हम पार्टी के साथ आगे बढ़ें और सभी को रुकने के लिए कहा. उसने कहा, पापा यही चाहते थे.”
प्रियंका ने मां को बर्थडे गिफ्ट में दिया था ये एक्टर
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा जॉन अब्राहम की फैन हैं, इसलिए एक्ट्रेस ने उन्हें सरप्राइज गेस्ट के तौर पर इनवाइट करके इस जश्न को और भी खास बना दिया था. मधु चोपड़ा ने बताया, “उन्होंने जॉन से आधी रात को आने के लिए कहा था, बर्थडे गिफ्ट की तरह रैप होकर. इमेजिन कीजिए! प्रियंका ने कहा, ‘नहीं, मम्मी का अपना मोमेंट होना चाहिए.मधु चोपड़ा ने आगे बताया था कि बो टाई पहने जॉन बिल्कुल प्यारे लग रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या समारोह की कोई तस्वीर मौजूद है, तो उन्होंने कहा कि कि उन्हें यकीन नहीं था कि किसी ने इस पल को कैद करने के बारे में सोचा भी होगा,
घरवालों ने किया था ट्रोल
प्रियंका की मां ने आगे कहा डीजे और म्यूजिक के साथ यह एक बहुत ही मजेदार पार्टी थी. लेकिन परिवार के बाकी लोग उदास होकर बैठे रहे, और कह रहे थे, ‘उसे देखो! वह नाच रही है! क्या उसे अपने पति के लिए दुख नहीं हो रहा है?”
मधु चोपड़ा ने कहा था, “इस बीच, मैं सोच रही थी, ‘मेरी बेटी ने यह सब अरेंज किया, मेरे बच्चों ने बहुत एफर्ट्स किया. वे सभी पीड़ित और दुखी हैं, लेकिन इस तरह वह अपने पिता का सम्मान कर रही है, प्रियंका ने यहां तक कहा, ‘मैं उनकी इच्छा की रिस्पेक्ट कर रही हूं, और बेहतर होगा कि आप उनके साथ चलें.’ वह ऐसी ही इंसान हैं.”
प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
प्रियंका जल्द ही महेश बाबू के साथ SSMB 29 में नज़र आएंगी।.इंडियाना जोन्स की तर्ज पर एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म को आधिकारिक तौर पर इस साल की शुरुआत में हैदराबाद में लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें:-Panchayat Season 4 new release date: फाइनली ‘पंचायत 4’ की नई रिलीज डेट हो गई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे
Read More at www.abplive.com