वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. वह सिर्फ 29 साल के हैं. फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे कि उन्होंने लीग क्रिकेट को प्राथमिकता में रखकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को इतनी कम उम्र में छोड़ दिया. अब उनकी रिटायरमेंट के अगले दिन ही उन्हें एमआई न्यूयॉर्क टीम ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, उन्हें अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.
निकोलस पूरन 2023 और 2024 में इसी फ्रेंचाइजी (MI New York Team) के लिए खेले थे. 2023 में उन्होंने 8 मैचों में 388 रन बनाए थे, तो अगले सीजन में 7 मैचों में 180 रन बनाए थे. दोनों सीजन में मिलाकर वह 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं.
निकोलस पूरन ने किरॉन पोलार्ड को किया रिप्लेस
निकोलस पूरन मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क टीम के नए कप्तान बने हैं, इससे पहले उन्ही के देश के किरॉन पोलार्ड इस फ्रेंचाइजी के कप्तान थे. पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं. एमआई न्यूयॉर्क भी मुंबई के स्वामित्व वाली टीम है, जिसका मालिकाना हक़ रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है.
निकोलस पूरन दुनिया भर की कई बड़ी टी20 लीग में खेलते हैं. वह पिछले 3 सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खेल रहे हैं. इस सीजन (2025) उनका बल्ला खूब चला था, हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी. पूरन ने आईपीएल 2025 में खेली 14 पारियों में 524 रन बनाए थे, इसमें उन्होंने 5 अर्धशतकीय पारियां खेली.
निकोलस पूरन के अंतर्राष्ट्रीय संन्यास से हैरान थे फैंस
पूरन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं, ये हैरान कर देने वाली खबर थी क्योंकि उनकी उम्र अभी सिर्फ 29 साल की है. जबकि इतनी उम्र में तो कई क्रिकेटर्स अपना डेब्यू ही करते हैं.
इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस छिड़ गई, कई लोगों ने कहा कि पैसों को तवज्जो देते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज टीम छोड़ी, जहां से उन्हें लीग के मुकाबले बहुत कम पैसा मिलता है. आईपीएल 2025 की ही बात करें तो उन्हें 21 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था.
Read More at www.abplive.com