Pakistan increased defence budget by 20 percent for 2025-26 Amid tensions with India defence expenditure reached 2550 billion Pakistani rupees

Pakistan Defence Budget: भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने मंगलवार (11 जून) को अपने रक्षा बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि की और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2550 अरब पाकिस्तानी रुपये (9 अरब अमेरिकी डॉलर) आवंटित किए. वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने ‘नेशनल असेंबली’ (संसद) में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 17,573 अरब पाकिस्तानी रुपये का संघीय बजट पेश किया. उन्होंने नेशनल असेंबली में बजट दस्तावेज़ को वित्त विधेयक के रूप में भी पेश किया. बजट भाषण में, मंत्री ने कहा कि सरकार ने ‘‘देश की रक्षा के लिए 2,550 अरब पाकिस्तानी रुपये आवंटित करने का फैसला किया है.’’  

वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने रक्षा खर्च के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी, क्योंकि परंपरागत रूप से रक्षा बजट पर संसद में चर्चा नहीं की जाती है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार ने रक्षा खर्च के लिए 2,122 अरब रुपये आवंटित किए, जो वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजटीय आवंटन 1,804 अरब रुपये से 14.98 प्रतिशत अधिक है. 

पाकिस्तान-भारत संघर्ष का जिक्र
वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने हाल में पाकिस्तान-भारत संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘यह बजट ऐसे ऐतिहासिक समय में पेश किया जा रहा है जब राष्ट्र ने एकता और दृढ़ संकल्प दिखाया है.’’ पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी  ढांचे पर सटीक हमले किए थे. इस हमलें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हो गई थी. इसके बाद पाकिस्तान काफी बौखला गया था और उसने सीमा पार से हमले की कोशिशें शुरू कर दी थी. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए उनके कई एयरबेस पूरी तरह से तबाह कर दिए थे. भारत ने बह्रमोस मिसाइल से हमला कर पाकिस्तानी एयरफोर्स की हालत खराब कर दी थी. इस दौरान भारत ने कुल 19 बह्रमोस मिसाइल का इस्तेमाल किया था.

Read More at www.abplive.com