housefull 5 makers offer these big role to amitabh bachchan anil kapoor in the film know about it

Housefull 5: हाउसफुल 5 इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक थी. अब ये फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है और शानदार कमाई कर रही है. फिल्म 6 जून को रिलीज हो चुकी है और चार दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इस फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई गई है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख समेत करीब 21 स्टार्स फिल्म में हैं. मेकर्स इस फिल्म में दो और लेजेंडरी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे. ये दो एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन हैं.

मेकर्स दो बड़े स्टार्स अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन को फिल्म में शामिल करके इसे और ग्रैंड बनाना चाहते थे. मगर ये हो नहीं पाया. आइए आपको बताते हैं कि मेकर्स ने इन दोनों एक्टर्स को कौन-से रोल ऑफर किए थे.

अनिल कपूर को दिया था ये रोल
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर और नाना पाटेकर दो एक्टर्स फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद थे. मेकर्स वेलकम की तरह उदय औक मजनू की जोड़ी वापस लाना चाहते थे. हालांकि इस रोल के लिए अनिल कपूर ने मना कर दिया और उसके बाद जैकी श्रॉफ-संजय दत्त पुलिस ऑफिसर बने. दोनों साथ में खलनायक में काम कर चुके हैं.

अमिताभ बच्चन को ऑफर हुआ था ये बड़ा रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन को सीनियर पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर किया गया था. उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया था क्योंकि वो 80 साल के और अपने रोल को लेकर इस समय सिलेक्टिव हैं. नाना पहले से फिल्म में शामिल थे तो सीनियर ऑफिसर का रोल उन्हें दे दिया गया.

हाउसफुल 5 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो वीकडे में इसकी कमाई कम हो गई है. वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कमाई की है. फिल्म ने मंगलवार को 10.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 111.25 करोड़ हो गया है.

ये भी पढ़ें: तनिष्ठा चटर्जी को हुआ स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर, बेटी को भेज दिया अमेरिका, कहा- ‘उसका बचपन बचाना चाहती थी’

Read More at www.abplive.com