सोने के साथ बढ़ी चांदी की भी चमक, MCX पर तेजी के साथ कर रहा कारोबार

Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज दो दिन के बाद से हल्की तेजी देखने को मिली है. दो दिनों से गिर रहे भाव पर आज लगाम लगा है. सोना प्रति 10 ग्राम 306 रुपए महंगा होकर 97208 पर जा पहुंचा है. MCX पर यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर 93 रुपए चढ़कर 106842 पर कारोबार कर रहा है. 

इंटरनेशनल बाजार में क्या है हाल?

कमोडिटी बाजार में चांदी की पांच दिनों की तेज रफ्तार को ब्रेक मिला और कीमतें 37 डॉलर के नीचे आ गईं. सोना भी 3,340 डॉलर पर सुस्त नजर आया. भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सोना 300 रुपये और चांदी करीब 500 रुपये सस्ती हुई है. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में भी दबाव रहा और यह 67 डॉलर के नीचे फिसल गया.

सर्राफा बाजार में क्या है हाल?

सोने और चांदी दोनों की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली और 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार और चांदी की कीमत 1.07 लाख रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 495 रुपए बढ़कर 96,359 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि सोमवार को 95,864 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 88,265 रुपए हो गई है, जो कि पहले 87,811 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 72,269 रुपए हो गया है, जो कि पहले 71,898 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Read More at www.zeebiz.com