डाउनडिटेक्टर के अनुसार, पिछले कुछ घंटों में यूजर्स द्वारा ChatGPT के काम न करने को लेकर रिपोर्ट की गई है जो कि लगातार बढ़ती जा रही हैं। दोपहर 3:35 बजे तक 849 यूजर्स ने भारत में आउटेज की जानकारी दी है। इस दौरान 88 प्रतिशत यूजर्स ने ChatGPT के लिए, 9 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप के लिए और 3 प्रतिशत यूजर्स ने API की दिक्कत की रिपोर्ट की है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ChatGPT डाउन हुआ हो, बल्कि अप्रैल की शुरुआत में भी ऐसा ही आउटेज हुआ था। तब यूजर्स ने आउटेज की वजह Ghibli इमेज जेनरेशन फीचर के हुई भीड़ को बताया गया था, जिसका इंटरनेट पर जमकर उपयोग हुआ था। इसके चलते यूजर्स की भरमार हुई और 2 अप्रैल को प्लेटफॉर्म क्रैश भी हो गया था।
ChatGPT के डाउन होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर रहे हैं। कुछ लोग इस वापिस से ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स मजाकिया अंदाज में चैट जीपीटी के काम न करने पर बात कर रहे हैं।
Me when Chat GPT is down:😔😣#ChatGPT #OpenAI pic.twitter.com/vXKXL6Ix03
— Sarcasm (@sarcastic_us) June 10, 2025
When @ChatGPT is so overworked it can’t even finish your message…
Today, many users (myself included) are facing errors in the message stream. Is @OpenAI having a burnout day?
The fun part? I asked #ChatGPT to write this tweet about its own crash. Self-awareness level:🤖💀 pic.twitter.com/KsCWuhDBPz
— Richard Pathray (@pathray_ri77258) June 10, 2025
ChatGPT is down at the moments. pic.twitter.com/4OHmg7BR3B
— Chubby♨️ (@kimmonismus) June 10, 2025
आपको बता दें कि OpenAI यूएसए में स्थित एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी है। यह यूजर्स को कई प्रकार के एआई टूल और ऐप्लिकेशन तक एक्सेस प्रदान करता है, जिनमें ChatGPT, chatgpt.com, Sora, Dall-E, Data Analyst, Web Browser और Writing Coach आदि शामिल हैं।
Read More at hindi.gadgets360.com