avadh name origin sanskrit farsi urdu truth history ayodhya lucknow UP

आप सोचते रहे अवध (Avadh) नवाबों की नगरी है, पर असल में ये ‘सनातन की राजधानी’ थी! अवध…नाम सुनते ही दिमाग में नवाब, इमामबाड़ा, लखनऊ की तहज़ीब और मुगल सल्तनत का एक सूबा घूम जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिसकी पहचान आज नवाबी शान से होती है, उसकी असली जड़ें मुगल सल्तनत में नहीं, बल्कि हजारों साल पुराने वैदिक भारत की गोद में दबी हैं?

अवध कोई आम भूभाग नहीं है, बल्कि ये वही भूमि है जिसे वेदों में ‘अवध्या’ कहा गया, अर्थात जहां वध वर्जित हो. यह सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि एक अचंभा है जिसमें रामायण की पावन गूंज है, वाल्मीकि की कलम है और उस मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि है, जिसे हमने सिर्फ एक नाम में कैद कर दिया.

नई पीढ़ी जिसे इमामबाड़ों और नवाबी अंदाज तक सीमित समझती है, असल में वह भूमि सनातन धर्म की जड़ है जिसकी धड़कनों में धर्म, करुणा और संस्कृति की समृद्ध परंपरा बहती है.

अवध का नाम किस भाषा से है? उर्दू, फारसी या संस्कृत?
असली अर्थ जानने से पहले जान लें अवध केवल एक नाम नहीं, एक सभ्यता है.

अवध का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परिचय
अवध, जिसे आज हम उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख सांस्कृतिक क्षेत्र के रूप में जानते हैं, कभी कोशल राज्य का अभिन्न हिस्सा था. इसकी राजधानी अयोध्या थी, जो श्रीराम की जन्मभूमि मानी जाती है. इस पूरे क्षेत्र को ‘अवध’ कहा गया, और यह नाम हजारों वर्षों से प्रयोग में है.

रामायण और पुराणों के अनुसार
‘अवध’ कोशल देश का पूर्वी भाग, जिसकी राजधानी अयोध्या थी. कोशल को दो भागों में बांटा गया था, पहला उत्तर कोसल (शरावस्ती, फैजाबाद, बस्ती क्षेत्र), दूसरा भाग दक्षिण कोसल (वर्तमान छत्तीसगढ़ का हिस्सा). अवध मुख्यतः उत्तर कोशल था जो अयोध्या के चारों ओर फैला सांस्कृतिक क्षेत्र था.

अवध शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?
क्या अवध संस्कृत शब्द है?
हां, अवध का मूल संस्कृत में है. संस्कृत में ‘अवध’ शब्द ‘अ+वध’ से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है-

  • ‘अ’ – निषेध (नकारात्मक उपसर्ग)
  • ‘वध’ – हिंसा, मारना
  • ‘अवध’ – जहां वध न हो, अर्थात ‘अहिंसा का स्थान’ या ‘अपराजेय भूमि’.

वाल्मीकि रामायण के अनुसार में वर्णन मिलता है- ‘अवध्या भूमिः सा मता यत्र श्रीरामो जायते.’

क्या अवध फारसी या उर्दू शब्द है?
नहीं. फारसी या उर्दू में ‘अवध’ जैसा कोई मूल शब्द नहीं मिलता. हां, मुगल काल में अवध की प्रशासनिक संरचना में फारसी भाषा का प्रयोग हुआ, लेकिन नाम पहले से मौजूद था.

विष्णु पुराण के अनुसार ‘कोसलस्य राजधानी अयोध्या’ विष्णु पुराण में स्पष्ट रूप से अवध को कोसल देश का भाग बताया गया है. इतिहासकार रमेश चंद्र मजूमदार (Ancient India, 1977) में लिखते हैं- ‘The term Avadh was a later Persian transliteration of the older Vedic region of Kosala, whose capital was Ayodhya. The usage persisted through the Mughal era.’

अबुल फजल की ‘आइन-ए-अकबरी’ में अवध को अकबर के नौ सूबों में एक बताया गया है. यानी अवध का नाम मुगलों ने नहीं रखा, बल्कि उसे अपनाया. British Gazetteer, 1907 के अनुसार ‘Oudh (Anglicized form of Awadh) has its roots in ancient Indian texts. The British did not coin it; they recorded it.’

क्या अवध फ़ारसी या उर्दू से आया?
नहीं, और इसके लिए कोई व्याकरणिक, भाषाशास्त्रीय या साहित्यिक साक्ष्य नहीं मिलता. Grierson’s Linguistic Survey of India (1903)
‘The term Avadh has no etymological base in Persian or Urdu. Its roots are purely Sanskritic.’

अवध की सांस्कृतिक पहचान: नवाब से पहले की है. तुलसीदास की रामचरितमानस में बार-बार अवध शब्द आया है. बालकाण्ड में वे लिखते हैं ‘जन्मभूमि मम पुरि अवध पुनीता’ यानी श्रीराम की जन्मभूमि, पवित्र अवध. बुद्धकालीन ग्रंथों में भी ‘शाक्य मुनि’ की यात्राए कोशल और अवध में दर्ज हैं.

अवध नाम को लेकर भ्रम कैसे फैला?
अकबर के शासनकाल में अवध को एक अलग सूबा (प्रांत) का दर्जा मिला और फारसी दस्तावेजों में इसका उल्लेख ‘Awadh’ या ‘Oudh’ के रूप में हुआ.

यहीं से भ्रम पैदा हुआ कि यह नाम फारसी मूल का है. लेकिन यहां ध्यान देंने वाली बात है कि मुगलों ने नाम को बदला नहीं, केवल उसके उच्चारण और लेखन को फारसी ढंग से ढाला.

अवध को लेकर आम भ्रांतियां

भ्रांति और सच्चाई

  • अवध नाम मुस्लिम शासकों ने दिया गलत, यह नाम प्राचीन काल से मौजूद था
  • अवध फारसी शब्द है नहीं, यह संस्कृत भाषा का शब्द है

अवध के नाम पर प्राचीन प्रमाण
वाल्मीकि रामायण में कोशल या कोसल देश की राजधानी अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों को ‘अवध’ क्षेत्र के रूप में जाना गया है. बौद्ध ग्रंथों और जैन साहित्य में भी अवध क्षेत्र का उल्लेख मिलता है. महाकवि तुलसीदास ने ‘रामचरितमानस’ में भी अवध का प्रयोग इसी पारंपरिक अर्थ में किया है.

अवध का नाम क्यों अब और भी महत्वपूर्ण है?
आज जब नामों को लेकर राजनीति और पहचान की लड़ाई हो रही है, यह जानना जरूरी है कि अवध केवल एक सांस्कृतिक प्रतीक नहीं, बल्कि सनातन मूल्यों की भूमि है, जहां धर्म, करुणा और शांति का वास है.

अवध का नाम न तो फारसी है, न उर्दू, यह पूरी तरह संस्कृत आधारित, वैदिक और शास्त्रीय परंपरा से जुड़ा नाम है. इसे मुस्लिम शासन ने अपनाया. ‘अवध’ शब्द खुद में ही एक दर्शन है, अहिंसा, मर्यादा और संस्कृति का प्रतीक है.

FAQs
Q1. अवध नाम का अर्थ क्या है?
A1. संस्कृत में ‘अवध’ का अर्थ होता है, जहां वध न हो, अर्थात अहिंसा भूमि.

Q2. क्या अवध नाम उर्दू या फारसी से आया है?
A2. नहीं, यह पूरी तरह संस्कृत मूल का शब्द है.

Q3. क्या अवध का अयोध्या से संबंध है?
A3. हां, अवध क्षेत्र की राजधानी प्राचीन काल में अयोध्या ही थी.

Q4. क्या मुगलों ने अवध नाम रखा था?
A4. नहीं, उन्होंने केवल इसका प्रशासनिक इस्तेमाल किया, नाम पहले से था.

Read More at www.abplive.com