Today Breaking News LIVE Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है और इस मौके पर आज बिहार में उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उड़ान एक बार फिर टल गई है। इसरो-नासा के जॉइंट मिशन Axiom-4 के तहत वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे और 14 दिन तक स्पेस स्टेशन में रहेंगे, लेकिन 4 बार मिशन की लॉन्चिंग टल चुकी है। बेंगलुरु भगदड़ केस में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले की याचिका पर आज सुनवाई होगी। निखिल ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए याचिका दायर की है।
आज पहली बार लोग करेंगे बाबा अमरनाथ के दर्शन
अमरनाथ यात्रा चल रही है और आज श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में प्रथम पूजा और दर्शन किए जाएंगे। इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान 125 जगहों पर लंगर लगाए जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में 15 जून को खेला जाएगा। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को इजरायल 1 मिलियन डॉलर का जेनेसिस पुरस्कार देगा और वह आज इजरायल की संसद में भाषण भी देंगे। पंजाब के जालंधर में बनने वाले स्पोर्ट्स हब का आज भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल शिलान्यास करेंगे। भारी विरोध के बीच मुहम्मद यूनुस की ब्रिटेन यात्रा शुरू हो गई है।
इसके अलावा आज देश-विदेश की खबरों से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
Read More at hindi.news24online.com