former rcb owner vijay mallya son siddharth slams bcci and ipl after rcb victory video down from instagram due to copyright

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर खिताब जीता. पहले सीजन से आरसीबी के लिए खेल रहे विराट कोहली की भी ये पहली आईपीएल ट्रॉफी थी. इस कारण पूरे देश में अलग ही तरह का जश्न मनाया गया. आरसीबी टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ ने भी जश्न में एक वीडियो शेयर किया था लेकिन उसे इंस्टाग्राम ने हटा दिया.

आरसीबी की जीत के बाद विजय माल्या ने मैच के अंतिम पलों का कुछ वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह टीवी को देख रहे हैं और अंतिम गेंद डाली जा रही है. जैसे ही टीम जीत जाती है विजय माल्या ख़ुशी में रोने लग जाते हैं, उनके आंसू रुक ही नहीं रहे थे. लेकिन इस वीडियो को हटाने के साथ इंस्टाग्राम ने सिद्धार्थ के अकाउंट को कुछ दिनों के लिए पाबंदी लगा दी थी कि वो अपने फॉलोअर्स से बात ना कर पाएं.

सिद्धार्थ माल्या ने यूं निकाली भड़ास

जैसे ही सिद्धार्थ माल्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाबंदी हटी, उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि, “आरसीबी की जीत के बाद मैंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. उसे बहुत लोगों ने पसंद किया. लेकिन वो वीडियो इंस्टाग्राम ने हटा दिया और मुझे फ़ॉलोअर्स से बात करने से भी प्रतिबंधित कर दिया. उनका आरोप था कि इसमें कॉपीराइट पॉलिसी का उल्लंघन हुआ है, जबकि उसमें तो सिर्फ बैकग्राउंड में मैच के दृश्य चल रहे थे. ये बिलकुल बेतुका है.”

सिद्धार्थ ने बीसीसीआई और आईपीएल पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस ऐतिहासिक पल को उनसे छीन लिया है. सिद्धार्थ शुरूआती सीजन में आरसीबी को सपोर्ट करने हर मैच में स्टेडियम आते थे. लेकिन बैंक घोटाले के आरोपों के बाद विजय माल्या अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर भाग गए.


2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था तब विजय माल्या आरसीबी टीम के मालिक थे, लेकिन अब उनकी इस टीम के मालिकाना हक़ में कोई हिस्सेदारी नहीं बची. 18 सालों बाद आईपीएल 2025 में आरसीबी ने अपना पहला खिताब जीता. उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया था.

Read More at www.abplive.com