शुभमन गिल ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए मचाया हाहाकार, 61 की खतरनाक औसत से बल्लेबाजी करते हुए ठोक डाले 244 रन

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में हैं. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद गिल को टेस्ट प्रारूप में कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेले जाएगी. पहले टेस्ट 20 जून से शुरु हो रहा है. उससे पहले भारतीय टीम ने वहां पहुंचकर तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन, इस सीरीज में गिल इंग्लैंड के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड में 61 की औसत से रन कूटे हैं.

इंग्लैंड में Shubman Gill ने 61 की औसत से कूटे हैं रन

इंग्लैंड में Shubman Gill ने 61 की औसत से कूटे हैं रन
इंग्लैंड में Shubman Gill ने 61 की औसत से कूटे हैं रन

शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत के उभरते स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर तीनों प्रारूप में जगह पक्की कर ली है. फिलहाल उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है. गिल से फैंस से बहुत उम्मीदें हैं कि रोहित-विराट की गैरमौजूगी बड़ी पारियां खेले.

शुभमन गिल के आकंड़े भी शानदार है. उन्होंने साल 2022 में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया था. गिल इंग्लैंड में 3 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4 पारियों में 61.00 की औसत से 244 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी देखने को मिला है.

Screenshot 2025 06 10 160518
साल 2022 में Shubman Gill ने काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया था

गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में सुधारना चाहेंगे छवि

काउंटी क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) के आकंड़े काफी बेहतर है. इस बात में कोई दोहरा नहीं है. लेकिन, क्रिकेट प्रेमियों को ये बात भी स्वीकार करनी होगी कि उनका इटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारत के लिए कुल 32 टेस्ट खेले हैं. जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं.

इस दौरान होम सीरीज में 10 मैचों की 18 पारियों में 37.00 की औसत से 592 रन बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड की घरती पर 3 टेस्ट मैच खेले. जिनकी 3 मैचों की 6 पारियों में 14.66 की औसत से सिर्फ 88 रन ही बना सके. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी पारिया खेलकर अपनी छवि सुधारना चाहेंगे.

BGT 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चला था बल्ला

  • टेस्ट की संख्या: 3
  • पारियों की संख्या: 5
  • कुल रन: 93
  • औसत: लगभग 18.60
  • सर्वोच्च पारी : 31 रन

Read More at hindi.cricketaddictor.com