Exclusive: सोनम रघुवंशी की हरकत भांप लेतीं मां तो जिंदा होता राजा! उमा को अब हो रहा पछतावा

Uma Raghuvanshi shocking reveal about Sonam: राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत के मामले में उसकी मां उमा रघुवंशी ने बहु सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उमा ने बताया कि शादी से पहले राजा ने उनसे कहा था, “सोनम मुझमें इंटरेस्ट नहीं ले रही है।” राजा ने यह भी कहा था कि वह शादी नहीं करना चाहता, क्योंकि सोनम फोन पर बात करने में रुचि नहीं दिखाती थी। फोन पर बात करना भी उसे पसंद नहीं था। उमा ने जब इस बारे में सोनम से पूछा तो जवाब मिला – “मैं ऑफिस के काम में व्यस्त रहती हूं।” हालांकि सोनम ने उसके बाद बात शुरू कर दी थी। उमा का कहना है कि अगर उन्होंने समय रहते सोनम की हरकतों को समझ लिया होता तो उनका बेटा आज जीवित होता। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

शादी के पहले ही दिखने लगे थे संकेत

उमा ने बताया कि शादी से पहले वे चाहते थे कि राजा और सोनम एक-दूसरे के साथ समय बिताएं। राजा सोनम को फिल्म दिखाने ले जाना चाहता था, लेकिन सोनम की मां ने यह कहते हुए मना कर दिया कि ‘हमारे यहां ऐसा नहीं होता।’शादी के बाद सोनम उनके घर में चार दिन रही और उसे एक बड़ा कमरा दिया गया था। उमा ने कहा कि चार महीने तक सोनम के व्यवहार में ऐसा कुछ नहीं दिखा,जिससे लगे कि वह ऐसा अपराध कर सकती है।

—विज्ञापन—

राजा सोनम के साथ बहुत खुश था

उमा ने कहा कि राजा सोनम के साथ बहुत खुश था और उसने कभी शिकायत नहीं की। सोनम के लापता होने पर शुरू में उन्हें चिंता थी कि वह किस हाल में होगी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्या की साजिश का खुलासा हुआ। एक X पोस्ट में उमा के हवाले से कहा गया, “सोनम को नहीं रहना था तो नहीं रहती। मेरे बेटे की हत्या करने की क्या जरूरत थी?” उन्होंने यह भी कहा कि अगर सोनम निर्दोष है तो उसे सजा नहीं मिलनी चाहिए। उमा ने मेघालय पुलिस की जांच पर असंतोष जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई जांच होगी तो सच जल्द सामने आएगा।

—विज्ञापन—

मेघालय जाने को तैयार नहीं था राजा

उमा ने बताया कि मेघालय जाने का प्लान सोनम का था और राजा इसके लिए तैयार नहीं था। सोनम ने पहले से टिकट बुक कर ली थी, जिसके कारण राजा को जाना पड़ा। केवल जाने की टिकट बुक होना संदिग्ध है। सोनम ने उमा से फोन पर कहा था कि वे जंगल में ट्रेकिंग कर रहे हैं और यह जगह बहुत खतरनाक है तो उमा ने पूछा था, खतरनाक जगह क्यों गए? सोनम का जवाब था कि राजा झरना देखने जाना चाहता था जो अब पुलिस को साजिश का हिस्सा लगता है।

Read More at hindi.news24online.com