ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टी20 खेलने को तैयार टीम इंडिया, अक्षर को बड़ी जिम्मेदारी, शार्दुल की वापसी, ऐसी है 18 सदस्यीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में अक्टूबर-नवंबर के दौरान 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करने वाली है। इस सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम लगभग पक्की हो गई है। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। साथ ही शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी की बात भी कही जा रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया? जानिए…

रुतुराज गायकवाड़ ने थामा विदेशी टीम का हाथ, बीच आईपीएल हुए थे सीएसके से बाहर

अक्षर पटेल को मिलेगी Team India की बड़ी जिम्मेदारी

Team India Ready To Play 5 T20s On Australia Tour Akshar Has A Big Responsibility Vice Captain Shardul Returns The 18 Member Team Will Be Like This 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस साल अक्तूबर-नवंबर में तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। टी-20 फॉर्मेंट में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकती है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गैर-मौजूदगी में अक्षर पटेल के कंधे पर प्रदर्शन का दवाब होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा होगा Team India का टॉप ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप ऑर्डर के बारे में बात करें, तो अभिषेक शर्मा की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। सलामी बल्लेबाजों के लिए संजू सैमसन और साईं सुदर्शन को टीम में शामिल किया जा सकता है। साथ ही संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और ध्रुव जुरेल के कंधों पर टॉप ऑर्डर का जिम्मा होगा। वहीं, विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन पहला ऑप्शन और ध्रुव जुरेल सेकेंड ऑप्शन हो सकते हैं। हालांकि, मुमकिन हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका दें।

शार्दुल ठाकुर की होगी Team India में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की वापसी हो सकती है। वो आईपीएल 2025 में अपनी शानदार लय की वजह से चर्चा में आए थे। वहीं, अगर गेंदबाजी के बारे में बात करें, तो बुमराह के अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। साथ ही वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्म करने की उम्मीद होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की 18 सदस्यों की टीम-

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (उप कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, साईं सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर

डिसक्लेमर- ये टीम एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत के बाद लिखी गई है। अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है। इसमें बदलाव संभव है।

धोनी को दिया आईसीसी ने खास सम्मान, सामने आया थाला का रिएक्शन

Read More at hindi.cricketaddictor.com