rich muslim country kuwait lifted visa ban from pakistan after 19 years kindness toward shehbaz sharif

Kuwait on Pakistan: मिडिल ईस्ट के अमीर मुस्लिम देश कुवैत ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा फैसला किया है. कुवैत ने 19 साल बाद पाकिस्तान से वीजा से प्रतिबंध हटा लिया है. खाड़ी देश के इस फैसले से पाकिस्तानियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. 

कुवैत ने अब तक पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा अप्लाई करने पर रोक लगा रखी थी और न ही पाकिस्तान के नागरिक वहां जाकर नौकरी कर सकते थे, लेकिन अब कुवैत सरकार के इस फैसले के बाद पाक नागरिक वहां जाकर स्वास्थ्य सेवा, तेल और अलग-अलग सेक्टर में नौकरी कर पाएंगे. कुवैत के इस फैसले से दोनों मुस्लिम देशों के बीच संबंध भी सुधरेंगे. 

पाकिस्तान से 1200 नर्सों का बैच लेकर जा रहा कुवैत
 
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत सस्ते श्रमिकों की कमी से जूझ रहा है, जिसकी वजह से उसने ये फैसला लिया है. खाड़ी देश की ओर से पाकिस्तान के पेशेवरों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसमें 1200 नर्सों का पहला बैच शामिल है. अब पाकिस्तान के नागरिक कुवैत में फैमिली, टूरिस्ट और बिजनेस वीजा के लिए अप्लाई कर पाएंगे. 

ऑनलाइन वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे पाकिस्तानी

कुवैत के वीजा के लिए अब पाकिस्तान के लोग ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. इससे पाकिस्तानियों के लिए आवेदन करना और अपनी यात्रा की योजना बनाना आसान हो गया है. कुवैत में पाकिस्तान के राजदूत डॉक्टर जफर इकबाल ने इस फैसले को पाकिस्तान-कुवैत संबंधों के लिए मील का पत्थर बताया है. पाकिस्तानियों के लिए वीजा चैनल को फिर से खोलने से ना केवल कुवैत की श्रम जरूरतों को पूरा किया जाएगा बल्कि पाकिस्तान में हजारों परिवारों को फायदा होगा. 

पाकिस्तान को कुवैत के इस फैसले से होगा फायदा?

दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार के बाद इसका फायदा पाकिस्तान को ज्यादा होगा क्योंकि कुवैत अमीर देश है और शहबाज शरीफ के गिड़गिड़ाने पर हो सकता है कि पाकिस्तान में वो निवेश भी कर दे. हालांकि कोई भी अरब देश पाकिस्तान में निवेश नहीं करना चाहता है क्योंकि वहां अपराध और आतंकवाद दोनों ही घटनाएं बहुत ज्यादा हैं. इसलिए पाकिस्तान में निवेश किसी भी देश के लिए फायदा का सौदा नहीं होता है. 

Read More at www.abplive.com