Gold Price Today: सोने और चांदी दोनों की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली और 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार और चांदी की कीमत 1.07 लाख रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 495 रुपए बढ़कर 96,359 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि सोमवार को 95,864 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 88,265 रुपए हो गई है, जो कि पहले 87,811 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 72,269 रुपए हो गया है, जो कि पहले 71,898 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में 76% रिटर्न! अब 2 टुकड़ों में बंटेगा ये Defence Stocks, कंपनी ने फिक्स किया रिकॉर्ड डेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चांदी की कीमत में भारी उछाल
सोने के साथ चांदी की कीमत में भारी इजाफा देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में चांदी की कीमत 1,440 रुपए बढ़कर 1,07,000 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,05,560 रुपए प्रति किलो थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि निवेशकों द्वारा अमेरिका-चीन ट्रेड डील अपडेट की प्रतीक्षा के कारण सोने की कीमत 3,315-3,320 डॉलर और 97,000 रुपए के आसपास स्थिर रही है. सकारात्मक और एक मजबूत टैरिफ डील सोने को 95,000 रुपए से नीचे की ओर धकेल देगी, जबकि कोई भी असंतुष्ट टिप्पणी कीमत को 98,500 रुपए और 3,360 डॉलर के आसपास ले जा सकती है. आने वाले हफ्ते में यूएस सीपीआई नंबरों पर भी निवेशकों की निगाहें हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में मिलाजुला कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. खबर लिखे जाने तक सोना 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 3,362.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 36.76 डॉलर प्रति औंस पर थी.
1 जनवरी से अब तक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,197 रुपए या 26.51 फीसदी बढ़कर 96,359 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 20,983 रुपए या 24.39 फीसदी बढ़कर 1,07,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
रुपया के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद
इसके अलावा, त्रिवेदी ने बताया कि पिछले हफ्ते आरबीआई (RBI) द्वारा 0.50 फीसदी की रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती के कारण रुपया 85.67 के करीब स्थिर होकर पॉजिटिव लेवल पर पहुंच गया. इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी सीपीआई डेटा डॉलर इंडेक्स के लिए एक प्रमुख चालक होंगे, जिससे रुपया 85.25 और 86.00 के बीच सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है.
Read More at www.zeebiz.com