पीएम मोदी संग मुलाकात से पहले सांसदों-विधायकों को कराना होगा कोविड टेस्ट, BJP ने दिए ये निर्देश

Corona Virus : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है। राज्यों में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले भाजपा के सभी सांसदों और विधायकों को कोविड टेस्ट कराना होगा। यह निर्देश पीएम मोदी के साथ बुधवार को होने वाली मीटिंग से पहले बीजेपी नेताओं को दिए गए हैं।

नई दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधायकों, सांसदों और प्रमुख प्रदेश पदाधिकारियों को कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। देश में बढ़ रहे कोरोना केसों के मद्देनजर रखते हुए ये निर्देश दिए गए हैं।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें :Corona Case Update in India: देश में 6000 के पार हुए कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटे में 6 की मौत, 753 मरीज हुए ठीक

सांसदों के प्रतिनिधियों से मिले पीएम मोदी

विदेशों से लौटे सात प्रमुख सांसदों के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान सातों डेलिगेशन के सदस्यों ने पीएम मोदी के साथ अपना अनुभव और फीडबैक साझा किया। साथ ही प्रधानमंत्री सभी सांसदों के साथ डिनर भी करेंगे।

—विज्ञापन—

6800 के पास पहुंचा कोरोना केस

आपको बता दें कि देश में कोरोना केसों की संख्या 6815 पहुंच गई, जिसमें सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में 324 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 12 राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट्स ने 68 मरीजों की जान ले ली। सबसे ज्यादा 18 मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गईं।

यह भी पढ़ें : कोरोना के इलाज में आयुष्मान कार्ड बनेगा साथी? क्या कहते हैं नियम, अप्लाई करने का तरीका

Read More at hindi.news24online.com