Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की मेजबानी बीसीसीआई को करनी है। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट सिंतबर में हो सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी। दोनों टीम के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला श्रीलंका में आयोजित किया जा सकता है।
इस खास इवेंट के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। इसी के साथ ही साफ है कि ये 5 खिलाड़ी पाकिस्तान को मात देने के लिए पर्याप्त होंगे।
रुतुराज गायकवाड़ ने थामा विदेशी टीम का हाथ, आईपीएल के बीच सीजन से हुए थे बाहर
Asia Cup 2025 में सूर्या करेंगे कप्तानी, गिल के पास होगी उप-कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी करनी है। इस बार का टूर्नामेंट आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 के मद्देनजर टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होगा। भारतीय टी-20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, उनकी कप्तानी में टीम लगातार जीत दर्ज भी कर रही है। ऐसे में सूर्या की कप्तानी में एशिया कप 2025 में भारतीय टीम जीत की दावेदारी पेश करेगी। इसी के साथ ही शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। वो हाल ही में टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं।
Asia Cup 2025 में पाक की हार पक्की कर रहे भारत के ये 5 खिलाड़ी
जैसा कि हम जानते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही रवींद्र जडेजा भी टी-20 फॉर्मेंट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान टीम के लिए भारतीय टीम के ये 5 धुरंधर खिलाड़ी ही पर्याप्त हैं। इस लिस्ट में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ही उप-कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी रोहित और विराट की कमीं को पूरा करेंगे। साथ ही रवींद्र जडेजा की कमीं को ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल भरते नजर आएंगे। इसी के साथ ही जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह गेंदबाजी यूनिट संभालते दिखाई देंगे।
Asia Cup 2025 पर मंडरा रहा है खतरा
एशिया कप 2025 की मेजबानी की जिम्मा भारत के पास है। लेकिन हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने मौखिक तौर पर मना कर दिया है। ऐसा करने की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कहा जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी कहा था कि वो सरकार के निर्देश पर फैसला करेंगे। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई पाकिस्तानी टीम के साथ मैच खेलने से मना कर सकता है। भारत द्वारा अपना नाम वापस लेने पर इवेंट न होने की भी संभावना जताई जा रही है।
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
डिसक्लेमर- ये टीम एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत के बाद लिखी गई है। अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है। इसमें बदलाव संभव है।
जीत के साथ ही शुरू हुए आरसीबी के बुरे दिन, बिकनी वाली है टीम
Read More at hindi.cricketaddictor.com